ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल कर इतिहास रचा हैं। ऋषभ पंत ICC के इस रैंकिंग में दुनिया के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में छठा स्थान प्राप्त कर लिए हैं।
ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने वह करनामा कर दिखाया है, जो भारतीय टीम के बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर पाए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईसीसी टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाजों में छठा स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसा करने वाले ऋषभ पंत पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। वे टेस्ट रैंकिंग में TOP-10 में जगह बना कर 747 अंकों के साथ 6ठें स्थान पर बने हुए हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनके शानदार खेल के बदौलत हाल ही में श्रेयस अय्यर को चोट लगने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स (D) की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई। ऋषभ पंत अपने छोटे से क्रिकेट कैरियर में बहुत सारे बदलाव और सीख की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बहुत अच्छे से किया। साथ ही आईपीएल 2021 में खेले गए सात मुकाबलों में से छह मुकाबले जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को अंक तालिका में नंबर वन पर जगह दिलाई। ऋषभ पंत की मौजूदा फॉर्म बहुत ही शानदार चल रही है और आने वाले दिनों में यह कयास लगाया जा सकता है कि वे टीम इंडिया के कप्तान के रूप में खेल सकते हैं।