आईपीएल के 14 वें सीजन में 18 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच कांटो के टक्कर का मुकाबला खेला गया, और इस दौरान अनेकों दिलचस्प रिकॉर्ड भी बनाए गए।
क्या है वह रिकॉर्ड्स
- पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कुल 12वीं जीत हुई दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले गए, जिसमें पंजाब किंग्स ने 15 मैच जीते और दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में जीत अपने नाम दर्ज किया।
- यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इन दोनों टीमों का इस स्टेडियम में पहला मैच था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की जीत हुई।
- मयंक अग्रवाल ने इस मैच में शानदार पारी खेली वह 36 गेंदों पर 69 रन बनाए, आईपीएल में उनके कैरियर का यह आठवां अर्धशतक था।
- केएल राहुल 51 गेंदों पर 61 रन बनाए, जो उनके कैरियर का 23वां अर्धशतक बना।
- शिखर धवन भी अपने आईपीएल करियर का 43 वां अर्धशतक और 2 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड बना चुके हैं।
- आईपीएल सीजन 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की यह दूसरी जीत थी और पंजाब किंग्स की दूसरी हार।