अफगान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने रचा इतिहास, 21वीं सदी में सर्वाधिक ओवर फेंकने वाले बॉलर बनें

1409
Rashid khan - crictrack

राशिद खान, जो अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर हैं, ने जिम्बांबे के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैंच में 21वीं सदी का नया रिकॉर्ड कायम किया है। वे 21वीं सदी के एक खेले गए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक ओवर फेंकने वाले बॉलर बन गए हैं। राशिद खान इस टेस्ट मैच के दो पारियों में 99.2 ओवर की गेंदबाजी की और 11 विकेट लिए। पहली पारी में वे 36.3 ओवर बोलिंग किए और 138 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं दुसरी पारी में 62.2 ओवर में 137 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने पहली और दुसरी पारी में 3 और 17 मेडन ओवर फेंके।

अफगानिस्तान को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिये 108 रनों की आवश्यकता थी, जो उन्होंने चार विकेट खोकर प्राप्त किया। दोनों टीमों में 1-1 की बराबरी हूई। राशिद खान (Rashid Khan) अफगानिस्तान के जीत के हीरो रहे। यह मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया था।