राशिद खान, जो अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर हैं, ने जिम्बांबे के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैंच में 21वीं सदी का नया रिकॉर्ड कायम किया है। वे 21वीं सदी के एक खेले गए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक ओवर फेंकने वाले बॉलर बन गए हैं। राशिद खान इस टेस्ट मैच के दो पारियों में 99.2 ओवर की गेंदबाजी की और 11 विकेट लिए। पहली पारी में वे 36.3 ओवर बोलिंग किए और 138 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं दुसरी पारी में 62.2 ओवर में 137 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने पहली और दुसरी पारी में 3 और 17 मेडन ओवर फेंके।
@rashidkhan_19 alone bowled 99.2 overs in Afghanistan’s test against Zimbabwe 💪🤯
— BatFast Cricket (@BatFastCricket) March 15, 2021
He holds the record for most number of overs being bowling in a test match this century 🏏🙌#AFGvsZIM #RashidKhan #BatFastTribe pic.twitter.com/genj7wrAe9
Rashid Khan now holds the record for bowling the most overs in a Test match since 2000.#Cricket #AFGvsZIM #RashidKhan pic.twitter.com/fP1DBDGpFh
— BIG FAN OF CRICKET (@AhmadBaheer3) March 15, 2021
अफगानिस्तान को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिये 108 रनों की आवश्यकता थी, जो उन्होंने चार विकेट खोकर प्राप्त किया। दोनों टीमों में 1-1 की बराबरी हूई। राशिद खान (Rashid Khan) अफगानिस्तान के जीत के हीरो रहे। यह मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया था।