विराट कोहली लगभग 2 साल से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के विशेषज्ञों का यह मानना है कि विराट कोहली को अपने क्रिकेट कैरियर से कुछ दिनों तक विराम लेना चाहिए। कई क्रिकेट एक्सपोर्ट ने तो यह भी कह दिया है, कि विराट कोहली को अपने क्रिकेट कैरियर से सन्यास लेना चाहिए। लेकिन कई क्रिकेट एक्सपोर्ट विराट कोहली का बचाव करते हुए उन के फेवर में काफी अच्छा बयान दिया है। न्यूज़ एंकर राजदीप सरदेसाई हाल ही में वेंकटेश प्रसाद के द्वारा दिए गए बयान को लेकर विराट कोहली का बचाव किए और बोले कि विराट कोहली एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनका टीम में रहना भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
इस बात में कोई दोराय नहीं है, कि विराट का टीम में रहना युवा खिलाड़ियों में काफी जोश भरता है, क्योंकि विराट भी काफी एग्रेसिव खिलाड़ी है। क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है, कि वे एक जैसा प्रदर्शन हर वक्त नहीं कर सकते हैं। कुछ समय उनकी फॉर्म खराब रहती है, तो कुछ समय उनकी फॉर्म अच्छी रहती है, कुछ ऐसा ही वाकया मौजूदा समय में विराट कोहली के साथ हो रहा है। कई क्रिकेटर्स का यह मानना है, कि विराट कोहली की जगह खिलाए गए नए नौजवान खिलाड़ी कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेकिन जब भी विराट टीम में शामिल होते हैं, तो उनकी जगह खेले गए नौजवान खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया जाता है। राजदीप सरदेसाई ने अपने बयान में विराट कोहली की तारीफ करते हुए बोले कि अगर किसी बड़े खिलाड़ी का फॉर्म खराब होता है, तो वह लंबे समय के लिए नहीं रहता वह खिलाड़ी किसी भी वक्त अपनी फॉर्म में वापसी कर सकता है। हां इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि विराट कोहली लंबी लंबी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन विराट टीम की जरूरत के अनुसार प्रदर्शन कर रहे हैं।
“People biased against Virat, no one talks when other batter does not score runs’: Sunil Gavaskar backs Virat Kohli”
— Abhay Thakur (@AbhayThakur981) July 11, 2022
Form is temporary, class is permanent ❤#KingKohli #ViratKohli #INDvsENG pic.twitter.com/tZhGr1EAtX
विराट कोहली को काफी ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है, और उन्हें अपनी कमजोरियों को मजबूत करना पड़ेगा। लगभग पिछले 18 महीने से विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं। वही वेंकटेश प्रसाद विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट खेल पर अपनी फॉर्म में वापसी का सुझाव दे चुके हैं। जोकि विराट कोहली से पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को उनकी फॉर्म खराब होने की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है। कई खिलाड़ी तो सन्यास तक ले चुके हैं, ऐसे में विराट कोहली के साथ ही एक जैसा बर्ताव होना चाहिए।
Stop scrolling and like it!!!!…….
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) July 13, 2022
If you want these two ✌ back in their fire 🔥🔥 form… #ViratKohli #RohitSharma #ENGvIND #INDvENG pic.twitter.com/Gw95y6pXjo
वेंकटेश प्रसाद अपने बयान में आगे बोले कि विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में लगातार क्रिकेट खेलते हुए अपनी फॉर्म में वापसी करनी चाहिए। कुछ समय पहले भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव ने भी एबीपी न्यूज़ के दौरान साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान बोले थे, कि जब कोई टीम का बड़ा प्लेयर अपनी फॉर्म में नहीं रहता है, तो उसकी जगह टीम को मुकाबले को जीतने के लिए फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए ऐसा नहीं है, कि बड़े नाम वाले खिलाड़ी ही टीम में लगातार क्रिकेट खेले चाहे उनकी फॉर्म रहे या नहीं रहे। आप अस्थाई रूप से एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हो सकते हैं।
अगर टीम मैनेजमेंट ऐसा कर रही है, तो टीम मैनेजमेंट को दूसरे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है, और आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को लगातार मौका दे रही है। क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के साथ एक जैसा बर्ताव होना चाहिए। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी नहीं है, लेकिन उन्हें एक लंबे ब्रेक और अच्छी प्रैक्टिस की जरूरत है। हां जब दोबारा विराट कोहली अपने फॉर्म में लौटे तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।