राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ खेला गया था। हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने मुकाबले को 4 रनों से जीता था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। उनकी शतकीय पारी बेकार गई और राजस्थान रॉयल्स मैच को हार गई थी। राजस्थान रॉयल्स का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल के विरुद्ध बृहस्पतिवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरा जोर-शोर लगाकर जीतना चाहेगी।
पहला मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
अंगूठे की चोट से बाहर हुए ऑल राउंडर बल्लेबाज बेन स्टोक्स की जगह कोई दूसरा विदेशी खिलाड़ी खेल सकता है। राज की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर और उनका साथ देने मनन वोहरा मैदान पर उतर सकता हैं। मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी का जिम्मा फिर से कप्तान संजू सैमसन, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर और रियान पराग के हाथों में सौपी की जा सकती है।
ऑल राउंडर के रूप में शिवम दुबे और राहुल तेवतिया खेल सकते हैं। तेज गेंदबाजी की कमान क्रिस मॉरिस, बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया के हाथों सौंपी जा सकती है। मेन स्पिन गेंदबाज के रूप में श्रेयस गोपाल खेल सकते हैं, वहीं राहुल तेवतिया उनका साथ देंगे। Crictrack की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों से यह उम्मीद करती है कि, रॉयल्स के धुरंधर IPL 2021 में अपना पहला मैच जीतेंगे।