प्रज्ञान ओझा का बड़ा बयान, कहा- ऋषभ पंत हैं भविष्य में भारतीय कप्तान बनने के योग्य

1110
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

क्रिकेट कि दुनिया में अक्सर नए-नए बदलाव देखने को मिलता रहता है। सभी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी भी  बदलती रहती है। अवसर मिलने पर यदि कोई खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने में कामयाब होते हैं तो उनके ऊपर टीम की जिम्मेदारी भी सौपी जाती है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

दिल्ली कैपिटलस (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैर मौजूदगी में फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ऊपर टीम की जिम्मेदारी सौंप दी। पंत भी इस उम्मीद पर खरे उतरे, और दिल्ली की टीम उनकी कप्तानी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसे देखकर पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने ऋषभ पंत के कप्तानी को लेकर भविष्यवाणी किया।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from us- Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in

ऋषभ पंत बन सकते हैं अगले भारतीय कप्तान

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटलस (Delhi Capitals) की कमान संभाला हैं तब से क्रिकेट की दुनिया में हर जगह इनकी खूब चर्चा हो रही हैं। उनकी कप्तानी से खुश होकर प्रज्ञान ओझा ने कहा –

“जिस तरह से उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, कहीं ना कहीं मुझे लगता है कि आने वाले सालों में वो अगर इसी तरह से बैटिंग करते रहे और मैच्योरिटी दिखाई तो वो भारत के कप्तान बन सकते हैं। पंत का औरा काफी बड़ा है और इसलिए मुझे लगता है कि वो इंडियन टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं।”

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

सीजन के 6 मैचों में दिला चूके हैं जीत

इंग्लैंड के साथ खेले गए वनडे सीरीज में अय्यर के कंधे में लगी चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उसके बाद दिल्ली कैपिटलस के फ्रेंचाइजी ने दसवां कप्तान पंत के रूप में टीम की कप्तानी शौपी। पंत नई सीजन के पहले मैच में सुपर kings को हराकर शानदार जीत हासिल की, उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक सात मैच खेले जिसमें 5 मैचों में जीत दर्ज की है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ऋषभ पंत एक अच्छे कप्तान हो सकते हैं। वर्तमान में वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर 10 अंकों के साथ बने हुए हैं।