किरण पोलार्ड जो अपने देश वेस्टइंडीज के लिए काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड देश और दुनिया में होने वाले तमाम T20 क्रिकेट में भाग लेकर अपना शानदार प्रदर्शन करते हैं। लंबे कद के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। कई बार अपने दम पर वे मुंबई की टीम को मुकाबले में जीत दिला चुके हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी किरोन पोलार्ड आईपीएल में अब तक 178 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3268 रन निकल चुका है। वहीं गेंदबाजी करते हुए किरोन पोलार्ड आईपीएल में 65 विकेट भी चटकाए चुके हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने हाल ही में मीडिया के सामने वर्ल्ड क्रिकेट के 5 सबसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ियों के बारे में और उनका नाम बताया। किरोन पोलार्ड की इस सूची में सबसे पहला नाम-
क्रिस गेल- कीरोन पोलार्ड अपनी सूची में T20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं। क्रिस गेल का नाम सबसे पहले लिया और सलामी बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल अपने T20 कैरियर में अब तक 446 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14261 रन निकले है। क्रिस गेल T20 क्रिकेट में अबतक कुल 22 शतकीय पारी खेल चुके हैं। T20 क्रिकेट में क्रिस गेल का सर्वोच्च स्कोर 175 रन का रहा है। यहां तक ही नहीं वेस्टइंडीज की टीम जब साल 2012 और 2016 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीती थी, क्रिस गेल उस टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे।
लसिथ मलिंगा- श्रीलंकन क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम किरण पोलार्ड ने दूसरे नंबर पर लिया। Lasith Malinga वर्ल्ड T20 क्रिकेट मैं अपने कैरियर में 295 मुकाबले खेलते हुए 390 विकेट चटकाए थे। लसिथ मलिंगा को सभी लोग यॉर्कर किंग के नाम से जानते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके लसिथ मलिंगा श्री लंकन टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले थे। आईपीएल में लसिथ मलिंगा केवल मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेले हैं।
सुनील नरेन- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन का नाम किरोन पोलार्ड ने तीसरे नंबर पर लिया। मिस्’ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर सुनील नरेन T20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। सुनील नरेन अपनी सटीक लाइसेंस की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। सुनील नरेन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी खेलते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी- पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम किरण पोलार्ड ने चौथे नंबर पर लिया। महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड क्रिकेट में बतौर कुल कप्तान के नाम से जाने जाते हैं। महेंद्र सिंह धोनी T20 क्रिकेट में अब तक 220 मुकाबले खेल चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी अपने T20 क्रिकेट कैरियर में 4600 रन बना चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी अपने T20 क्रिकेट में 185 कैच और 84 स्टंपिंग कर चुके हैं। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में केवल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी करते हैं।
कीरोन पोलार्ड- किरोन पोलार्ड अपनी सूची में पांचवें खिलाड़ी के तौर पर खुद का नाम लिए। बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिकेट खेलने वाले वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने अपने T20 कैरियर में अब तक 300 विकेट चटका चुके हैं। वे T20 क्रिकेट के बहुत ही धमाकेदार बल्लेबाज है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज किरोन पोलार्ड अपने अकेले दम पर कई मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई है।