अभी के समय में वर्ल्ड क्रिकेट में T20 क्रिकेट का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। वनडे और टेस्ट मुकाबले खेलने से ज्यादा दुनिया की सभी टीमें और साथ ही सभी खिलाड़ी T20 क्रिकेट खेलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि T20 क्रिकेट का एक मुकाबला, लगभग 4 घंटे में समाप्त हो जाता है। इससे खिलाड़ियों को ज्यादा थकान भी नहीं होती और वे अगले दिन भी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहते हैं।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों नाम बताएंगे। वैसे T20 क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों का भी दबदबा रहता है और ज्यादातर मुकाबलों में तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन का नाम सामने आता है। सुनील नरेन बतौर स्पिन गेंदबाज अपने पूरे T20 कैरियर में कुल 393 विकेट झटके हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर का नाम आता है। इमरान ताहिर अपने पूरे T20 कैरियर में कुल 386 विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन 362 विकेट के साथ काबीज है। शाकिब अल हसन फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे अच्छे ऑलराउंडर गेंदबाज हैं।
चौथे नंबर पर इस सूची में अफगानिस्तानी टीम के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान का नाम शामिल है। राशिद खान ने अपने छोटे से T20 कैरियर में कुल 360 विकेट झटके हैं। गुगली किंग के नाम से मशहूर राशिद खान बहुत ही जल्द बाकी सभी स्पिन गेंदबाजों को पीछा छोड़ सकते हैं। पांचवें नंबर पर इस सूची में पाकिस्तानी टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का नाम शामिल है। शाहिद अफरीदी अपने T20 कैरियर में कुल 344 विकेट झटके हैं।