जानिए क्रिकेट के सभी प्रारूप में कौन से खिलाड़ी बनाए सबसे ज्यादा रन

3596
IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

क्रिकेट जगत में बहुत सारे महान खिलाड़ी आए और अपनी खेल का नमूना दिखा कर दुनिया में नाम कमाए। वैसे क्रिकेट जगत को बहुत सारे महान खिलाड़ी मिले हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी किसी एक प्रारूप में ही रन बना पाए और कुछ खिलाड़ी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में काफी रन बनाए हैं। वैसे अगर देखा जाए तो क्रिकेट में बहुत सारे शानदार बल्लेबाज मिले लेकिन कुछ ही खिलाड़ी ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेले और अपनी टीम के साथ देश के लिए भी सबसे ज्यादा रन बनाएं।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

आज इस न्यूज़ के माध्यम से हम आप को क्रिकेट जगत के उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताएंगे। जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाया हैं।

Sachin Tendulkar - Crictrack

सचिन तेंदुलकर (1989 – 2013) (34357 रन)- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में कुल 34357 रन बनाए हैं। सचिन का क्रिकेट कैरियर कुल 24 सालों का रहा है। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने कुल 7 अंतरराष्ट्रीय शतक और 164 अर्धशतकीय पारी खेले हैं। इसके साथ ही सचिन 4076 चौके और 264 छक्के भी लगाए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

कुमार संगकारा (2000 – 2015) (28016 रन)- श्रीलंका के बाएं हाथ के विकेटकीपर और मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज कुमार संगकारा का क्रिकेट कैरियर 15 सालों का रहा। इस दौरान कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 28016 रन बनाए। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर काबिज है। अपनी पूरी कैरियर में कुमार संगकारा श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए 59 शतकीय और 153 अर्धशतकीय पारी खेले, साथ ही कुमार संगकारा ने 3015 चौके और 159 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

रिकी पोंटिंग (1995 – 2012) (27483 रन)- वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का क्रिकेट कैरियर 17 सालों का रहा। अपनी शानदार क्रिकेट करियर में रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 27483 रन बनाए। इस दौरान रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 71 शतकीय और 146 अर्धशतकीय पारी भी खेले, साथ ही रिकी पोंटिंग 2781 चौके और 246 छक्के भी लगाए। रिकी पोंटिंग एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन बार वर्ल्ड कप का खिताब जिताए हैं।

महिला जयवर्धने (1997 – 2015) (25957 रन)- श्रीलंकन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज महेला जयवर्धने का क्रिकेट कैरियर कुल 18 सालों का रहा। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए महिला जयवर्धने ने अपने पूरे करियर में 25957 रन बनाए। साथ ही महिला जयवर्धने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 54 शतक और 136 अर्धशतकीय पारी भी खेले। इस दौरान महिला जयवर्धने 2679 चौके और 170 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

जैक कालिस (1995 – 2014) (25534 रन)- वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कालिस का क्रिकेट कैरियर 19 सालों का रहा। जैक कालिस साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुल 25534 रन बनाए। साथ ही जैक कालिस कुल 62 शतकीय और 149 अर्धशतकीय पारी भी खेले, इस दौरान जैक कालिस कुल 2455 चौके और 254 छक्के भी लगाए।