T20I क्रिकेट के शुरुआत से पहले ODI क्रिकेट में 200 से 250 रन जीत का स्कोर माना जाता था, लेकिन अब समय बदल चुका है खिलाड़ी आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और पहले ही गेंद से बाउंड्री लगाने लगते हैं। यही कारण है कि अब वनडे क्रिकेट में 400 रन से भी ऊपर लगने लगे है।
T20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो इसमें 200 रन लगना अब आम बात हो गई है। वहीं 200 रन चेस करना कोई आसान बात नहीं है लेकिन हम इस लेख में ऐसे टॉप 4 टीम के बारे में बात करेंगे, जिस टीम ने सबसे ज्यादा बार 200 रनों से ऊपर का आंकड़ा चेस किया है।
दक्षिण अफ्रीका -(2 बार)- दक्षिण अफ्रीका की टीम ने T20 इंटरनेशनल में 2 बार 200 रनों से अधिक का आंकड़ा चेस करके मैच जीता है। अफ्रीकी टीम ने साल 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का लक्ष्य चेस किया था, इसके अलावा 2015 में टीम इंडिया के खिलाफ 200 रन का आंकड़ा चेस करने का कारनामा किया था।
इंग्लैंड -(2 बार)- इंग्लैंड की टीम भी T20I में 2 बार 200 रनों से अधिक का आंकड़ा चेस किया है। इंग्लिश टीम साल 2016 T20 वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 230 रनों का आंकड़ा चेस किया था, तो वही साल 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 226 रन का आंकड़ा भी चेस करके मैच जीता था।
ऑस्ट्रेलिया -(2 बार)-ऑस्ट्रेलिया की टीम T20I में दो बार 200 से अधिक रनों का आंकड़ा पार करके मैच अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे पहले 205 रनों का आंकड़ा पार करके मैच को जीता था, तो वहीं दूसरी बार 2018 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 245 रन चेस करके इतिहास रच दिया था।
भारत -(6 बार)- टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू से ही बेहतरीन रही है, ऐसे में इस सूची में टॉप पर होने में कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। भारतीय टीम ने 6 बार 200 या इससे अधिक रनों का आंकड़ा चेस किया है जोकि वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक है। भारत ने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 बार तो वही वेस्टइंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ 1–1बार कर चुका है।