इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर जो सबसे सफल लेग स्पिन गेंदबाज रह चुके हैं, ने कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 5 ऑल टाइम बेस्ट गेंदबाजों का चयन किया है। मोंटी पनेसर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम के लिए काफी लंबे समय तक स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार संभाल चुके हैं। मौजूदा समय में मोंटी पनेसर इंग्लैंड की टीम से जुड़े हुए हैं। मोंटी पनेसर इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए कुल 50 मुकाबले खेलते हुए 167 विकेट और वनडे क्रिकेट टीम के लिए 26 मुकाबले खेलते हुए 24 विकेट चटकाए हैं। मोंटी पनेसर इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। मोंटी पनेसर द्वारा चुने गए पांच गेंदबाजों की सूची में एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल है।
मोंटी पनेसर ने पहले गेंदबाज के रूप में अपने हमवतन खिलाड़ी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम लिया है। दूसरे गेंदबाज के रूप में मोंटी पनेसर ने इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जो अब इस दुनिया में नहीं है, शेन वॉर्न का नाम शामिल किया है। तीसरे गेंदबाज के रूप में मोंटी पनेसर ने अपनी सूची में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम लिया है। ये सभी क्रिकेट मोंटी पनेसर के साथ क्रिकेट खेले हैं।
चौथे गेंदबाज के रूप में मोंटी पनेसर ने अपनी सूची में नाम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी वसीम अकरम का लिया है। वही सबसे अंतिम पांचवें नंबर पर मोंटी पनेसर ने अपनी इस सूची में नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी और खब्बू स्पिनर हरभजन सिंह का लिया है। मोंटी पनेसर अपने ऑल टाइम बेहतरीन गेंदबाजों का चयन अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर मीडिया को दिए हैं। मोंटी पनेसर अपने समय के महान क्रिकेटर रह चुके हैं।
मौजूदा समय में भी मोंटी पनेसर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों को सुझाव सिचुएशन देखकर देते हैं, चाहे वह इंग्लैंड की टीम हो या भारतीय टीम हो। मोंटी पनेसर इंग्लैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाजों को तरस रहे हैं, और उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं।