24 वर्षीय बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज मोहसिन खान सन 2022 के आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम के लिए क्रिकेट खेलते नजर आए थे। मोहसिन खान आई पी एल 2022 के दौरान मात्र 9 मुकाबले खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किए। मोहसिन खान के कोच सिद्दीकी सर है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भी कोच सिद्दीकी सर ही है। सिद्दीकी सर का यह मानना है, कि आने वाले दिनों में उनके दोनों बेहतरीन खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट और ऑलराउंडर खिलाड़ी की कमी को पूरा कर देंगे। एक तरफ मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मोहसिन खान बहुत ही जल्द अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट को एक बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज की तलाश भी है, ऐसे में मोहसिन खान के रूप में भारतीय टीम को एक बेहतरीन तेज गेंदबाज मिल चुका है। सिद्दीकी सर अपने बयान में आगे बोले कि, यह दोनों गेंदबाज उत्तर प्रदेश की सरजमी से निकले हैं। यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हैं। मोहम्मद शमी कई बार मोहसिन खान को गेंदबाजी प्रैक्टिस करा चुके हैं। एक तरफ शमी जो अपनी बेहतरीन टैलेंट का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखा चुके हैं, वहीं अब बारी मोहसिन खान की है।
आई पी एल 2022 के ऑप्शन के दौरान मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम मैनेजमेंट ने मात्र ₹2000000 में खरीदा था। जब ऑक्शन हो रहा था तब मोहम्मद शमी और उनके कोच सिद्दीकी सर मोहम्मद शामी के फॉर्म हाउस पर ऑक्शन का लाइव वीडियो देख रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे। एक तरफ सिद्धकी सर और उनके शिष्य मोहम्मद सामी के बीच काफी देर तक बातचीत चला। सिद्धकी सर ने मोहम्मद शमी से बातचीत करते हुए बोला कि मोहसीन एक गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी है, उसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी अच्छा रन बनाया है।
लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम के कप्तान लोकेश राहुल भी मोहसिन खान की गेंदों का सामना और उनको बल्लेबाजी करते हुए देख चुके हैं। मोहम्मद शामी और सिद्धकी सर एक दूसरे से बातचीत करते हुए मोहम्मद शामी अपने कोच से बोले कि मुझे इस 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी को आप दे दीजिए, मैं इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम का सर्वश्रेष्ठ और बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी बना कर रहूंगा। अगर मोहसिन खान के क्रिकेट कैरियर का बात किया जाए तो आईपीएल में खेले गए मुकाबले के दौरान मोहसिन खान बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 रन ही बना पाए थे, क्योंकि उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
वहीं गेंदबाजी करते हुए मोहसिन खान 9 मुकाबलों में कुल 14 विकेट चटकाए थे। आईपीएल के दौरान मोहसिन खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 16 रन देने का है। पूरे आईपीएल के दौरान मोहसिन खान की गेंदबाजी औसत 5.97 की रही। मोहसिन खान शुरुआती ओवरों के साथ-साथ अंतिम ओवरों में भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते दिखे थे। ऐसे सिद्दीकी सर अपनी कोचिंग के दौरान मोहम्मद शामी और मोहसिन खान के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को दो बेहतरीन टैलेंटेड खिलाड़ी दे चुके हैं। मोहसिन खान भी अपनी सर्वश्रेष्ठ खेल की वजह से आईपीएल के दौरान खूब सुर्खियां बटोरे थे।
बात अगर मोहम्मद सामी के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो मोहम्मद शामी अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2013 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ किए थे। मोहम्मद शामी भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 60 मुकाबले खेलते हुए 685 रन बनाए हैं। वही 60 टेस्ट मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी 216 विकेट चटकाए है। Mohammed Shami टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए पहली पारी से ज्यादा दूसरी पारी में विकेट चटकाए हैं। Mohammed Shami टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में अब तक 6 बार 5 से ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके है। मौजूदा समय में मोहम्मद शामी टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख गेंदबाज है।
भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल चुके मोहम्मद शामी भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के लिए 82 मुकाबले खेलते हुए 152 विकेट चटकाए है। वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 69 रन देने का है। भारतीय T20 क्रिकेट में मोहम्मद शमी 17 मुकाबले खेलते हुए 18 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में भी मोहम्मद सामी का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। आईपीएल में मोहम्मद शामी अब तक 93 मुकाबले खेलते हुए कुल 99 विकेट चटकाए है। कुल मिलाकर देखा जाए तो मोहम्मद सामी भारतीय क्रिकेट टीम की एक बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं।