भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेज तरार क्षेत्र रक्षकों में से एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ काफी लंबे समय तक बतौर क्षेत्र रक्षक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेले। मोहम्मद कैफ जहां भी क्षेत्र रक्षण करते थे, उस तरफ से एक भी रन बल्लेबाज नहीं बना पाता था। क्षेत्ररक्षण करते समय लंबी लंबी छलांग लगाकर कैच और गेंद को रोकने में मोहम्मद कैफ माहिर थे। मोहम्मद कैफ के क्षेत्ररक्षण के किस्से काफी बड़े-बड़े है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोहम्मद कैफ काफी लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में अलग-अलग टीमों से जुड़कर काम किए हैं। मौजूदा समय में मोहम्मद कैफ आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स की टीम के असिस्टेंट कोच के रूप में कार्यरत है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ने के बाद दिल्ली कैपिटल्स कि क्षेत्ररक्षण काफी मजबूत हुई है। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ मैच का प्लान भी बनाने में मोहम्मद कैफ काफी बड़ा योगदान करते हैं। आईपीएल 15 वें सीजन के समापन के बाद मोहम्मद कैफ आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का भी चयन किए हैं। जैसा कि आप सभी फ्रेंड्स को यह पता है कि आई पी एल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बनी। आईपीएल के सीजन समाप्त होने के बाद मोहम्मद के बतौर कमेंटेटर ही काम करते हैं।
ऐसे में कमेंट्री करते वक्त किसी फैन ने मोहम्मद कैफ से उनकी सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चयन करने के लिए बोला। मोहम्मद कैफ की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान बने हैं। बात अगर मोहम्मद कैफ के द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन का किया जाए तो, सलामी बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद कैफ आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल का चयन किए हैं। वही दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा का नाम लिए हैं। मध्यक्रम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मोहम्मद कैफ विराट कोहली का चयन किए है।
मध्यक्रम पर अन्य बल्लेबाजों के रूप में चौथे नंबर पर सुरेश रैना पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और छठे नंबर पर कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का चयन किए हैं। मोहम्मद कैफ अपनी इस टीम में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी 2 स्पिन गेंदबाज और दो तेज गेंदबाजों को भी शामिल किए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आंद्रे रसेल को इस टीम में जगह मिला है। आंद्रे रसैल आईपीएल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में से एक है।
पहले स्पिन गेंदबाज के रूप में मोहम्मद कैफ ने राशिद खान दूसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में सुनील नरेन का चयन किए हैं। मोहम्मद कैफ का यह मानना है, कि यह दोनों स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करने में सक्षम है। दो बेहतरीन तेज गेंदबाजों के रूप में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह का नाम मोहम्मद कैफ लिए हैं। मोहम्मद कैफ का यह मानना है, कि उनके द्वारा चुनी गई टीम को हराना काफी मुश्किल है, क्योंकि इस टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी शामिल है। मोहम्मद कैफ जब इस टीम का चयन कर रहे थे तो काफी सोच विचार कर इस टीम का चयन किए थे।
बात अगर मोहम्मद कैफ के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो पूर्व भारतीय खिलाड़ी और दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भारतीय टीम में अपना पदार्पण मुकाबला टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ साल 2000 में किए थे। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए मोहम्मद कैफ तीनों मुकाबले खेलते हुए 624 रन बनाए थे टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद कैफ का सर्वोच्च स्कोर 148 रनों का रहा है। वनडे क्रिकेट टीम के लिए मोहम्मद कैफ 125 मुकाबले खेलते हुए 2753 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट में मोहम्मद कैफ के नाम 2 शतक मौजूद है।
वनडे क्रिकेट में मोहम्मद कैफ का सर्वोच्च स्कोर 111 पर रनों का है। मोहम्मद कैफ अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 55 कैच लिए थे। कई मुकाबलों में मोहम्मद कैफ को बतौर फील्डर ही खिलाया गया था। आईपीएल में मोहम्मद कैफ 29 मुकाबले खेलते हुए 259 रन बनाए थे। आईपीएल में मोहम्मद कैफ का सर्वोच्च स्कोर 34 रनों का रहा। मोहम्मद कैफ की तुलना पूर्व दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स से की जाती है।