क्रिकेट का सबसे शानदार महीना कहे, जाने वाला आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है। आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉस हारने के बाद कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को मैदान पर भेजा। सुमन गिल 15 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन उनके साथी बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा ने 54 गेंदों पर चार छक्के की मदद से 80 रनों की तेज पारी खेली। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने 53 रन बनाए, वही फिनिशर की भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 9 गेंदों में 22 रन बनाकर निभाई। हैदराबाद की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान और मोहम्मद नबी रहे। दोनों ने दो-दो विकेट लिया।
189 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम 10 रनों से पिछड़ गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज महज 10 रन के स्कोर पर सस्ते में पवेलियन चलते बने। इसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर 92 रनों की साझेदारी की। जॉनी बेयरस्टो 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मनीष पांडे ने 44 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली, लेकिन यह पारी उनकी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं थी। और अंततः सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मुकाबला 10 रनों से हार गई। कोलकाता की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। इस मैच के हीरो रहे नितीश राणा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। नाइटराइडर्स को Crictrack की टीम की तरफ से आईपीएल 2021 का अपना पहला मैच जीतने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
📸 #AboutLastNight: The Knights painting Chepauk purple and gold! 💜💛@NitishRana_27 @DineshKarthik #KKRHaiTaiyaar #SRHvKKR #IPL2021 pic.twitter.com/eiqR784LoI
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 12, 2021