मौजूदा समय में देश और दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट खिलाड़ी के फैंस है। इसका सबसे बड़ा कारण क्रिकेट में बढ़ता रोमांच है। फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल क्रिकेट ही है। मौजूदा समय में लगभग सभी देशों के पास उनकी अंतर्राष्ट्रीय टीम है और वे एक दूसरे के साथ मुकाबले खेलती रहती हैं। पहले के मुकाबले वर्तमान क्रिकेट में काफी ज्यादा रोमांच भर गया है। इसका सबसे बड़ा कारण है, कि नए-नए खिलाड़ियों का टीम में शामिल होकर अच्छा प्रदर्शन करना।
क्रिकेट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते अगर कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता है, तो उस खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह बनाए रखने के लिए हर एक मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे पांच बेहतरीन फैंस के बारे में बताएंगे जो क्रिकेट मुकाबला देखने के लिए एक देश से दूसरे देश साइकिल से चले गए।
पर्सी अभयसेखर- 75 साल से ज्यादा के इस श्रीलंकाई क्रिकेट फैन पर्सी अभयसेखर लगभग 50 से ज्यादा सालों से क्रिकेट देख रहे हैं। इस क्रिकेट फैन ने सबसे ज्यादा श्रीलंकाई और भारतीय टीम को सपोर्ट किया है। इस फैन को प्यार से क्रिकेट लवर का नाम दिया गया है। मौजूदा समय में जब भी कोई क्रिकेट मुकाबला खेला जाता है तो यह फैन टीवी पर या क्रिकेट ग्राउंड पहुंचकर खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने देश का खूब सपोर्ट करता है।
अब्दुल चाचा- पाकिस्तान के रहने वाले चौधरी अब्दुल चाचा का नाम क्रिकेट फैंस की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। पाकिस्तानी टीम द्वारा खेले गए लगभग सभी क्रिकेट मुकाबले अब्दुल चाचा ने क्रिकेट ग्राउंड और टीवी पर देखे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट के यह सबसे बड़े फैन है। पेशे से अब्दुल चाचा आबूधाबी में ड्राइवर की नौकरी करते हैं, लेकिन अगर पाकिस्तानी टीम शारजाह में मुकाबला खेलती है, तो अब्दुल चाचा पाकिस्तानी टीम के सपोर्ट में खड़े हो जाते हैं।
माथुर परिवार- साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया था। उस समय माथुर परिवार सिंगापुर से अपनी गाड़ी से इंग्लैंड पहुंचकर भारतीय टीम का खूब सपोर्ट किया था। माथुर परिवार ने अपनी गाड़ी से 48 दिनों में 17 देशों का सफर करते हुए सिंगापुर से इंग्लैंड पहुंचे थे। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि माथुर परिवार भारतीय टीम को कितना सपोर्ट करती है।
गौतम सुधीर कुमार- सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन भारत के सुधीर कुमार ही हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर कुमार 2003 से क्रिकेट देखना शुरु किए। इनका जुनून था, कि मैं सचिन तेंदुलकर से मिलु। यहां तक कि सुधीर कुमार सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए साल 2006 में पहले लाहौर और उसके बाद लाहौर से साइकल से ही बांग्लादेश पहुंच गए थे।
रवि कृष्णमूर्ति- भारत के बेंगलुरु के रहने वाले रवी कृष्ण मूर्ति साल 2019 में न्यूजीलैंड चले गए। रवी कृष्ण मूर्ति भारतीय क्रिकेट के इतने बड़े फैन हैं, कि वे अपने घर में सबसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का फोटो लगाकर रखे हैं। Ravi Krishna Murthy का बेटा रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेल रहा है। रवि कृष्णमूर्ति ने अपने बेटे का नाम दो भारतीय क्रिकेटरों के नाम को मिला कर रखा है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे भारतीय क्रिकेट के कितने बड़े फैन है।