क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट का एक मुकाबला 5 दिनों तक खेला जाता है। टेस्ट क्रिकेट के हर एक मुकाबले में दोनों टीमों को दो-दो बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका मिलता है। 5 दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट के एक मुकाबले में 450 ओवर की गेंदबाजी होती है। कुल मिलाकर हर एक दिन टेस्ट क्रिकेट में 90 ओवर का खेल होता है। टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 145 साल पुराना है। मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीमों में भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंग्लैंड टीम न्यूजीलैंड टीम और साउथ अफ्रीका की टीम का नाम शुमार है।
यह सभी प्रमुख टीमें क्रिकेट के अन्य प्रारूप जैसे टी-20 और वनडे क्रिकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने पर भी खूब जोर देती हैं। इसी कारण ज्यादातर टेस्ट मुकाबले खेलने के चलते ये सभी टीम सबसे ज्यादा सफल है। 145 साल पुराने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हजारों रिकॉर्ड्स बने और हजारों रिकॉर्ड्स टूटे। लेकिन कुछ ऐसे खराब रिकॉर्ड से बने जिससे टीम के ऊपर एक बड़ा धब्’बा लग गया। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट की ऐसी तीन टीमों के बारे में बताएंगे जो टेस्ट क्रिकेट के एक मुकाबले में 1 दिन में दो बार ऑल आउट हुई है।
भारतीय टीम- भारतीय टीम साल 1995 में इंग्लैंड टीम का दौरा की थी। वहां पर इंग्लैंड के मैनचेस्टर के क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम टेस्ट मुकाबला खेली थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन बनाई थी। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी में 58 रन पर और दूसरी पारी मात्र 82 रनों पर एक दिन में दो बार ऑल आउट हुई थी। भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे ख’राब रिकॉर्ड्स में से एक है।
भारतीय टीम अभी तक अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 557 पीस मुकाबले खेली है। इस दौरान भारतीय टीम को 165 मुकाबलों में जीत और 171 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वही 221 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में जीत प्रतिशत 29.62 का रहा है। पहले के मुकाबले भारतीय टीम के पास मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है।
जिंबाब्वे की टीम- जिंबाब्वे की टेस्ट क्रिकेट की टीम 2005 में न्यूजीलैंड का दौरा की थी। न्यूजीलैंड के हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर हुए एक टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बनाई थी। जब जिंबाब्वे की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, तो जिंबाब्वे की टीम की पहली पारी में मात्र 59 रन, और दूसरी पारी मात्र 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके अलावा जिंबाब्वे की टीम एक बार और न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ ही, साल 2012 में ने’पियर क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेलते हुए 1 दिन में दो बार ऑल आउट हुई थी।
जिंबाब्वे की टीम अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक 115 मुकाबले खेलते हुए मात्र 13 मुकाबलों में जीत हासिल कर पाई है। वही जिंबाब्वे की टीम को 74 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही 28 मुकाबले जिंबाब्वे की टीम ड्रॉ कराने में सफल हुई है। जिंबाब्वे की टीम का टेस्ट क्रिकेट में जीत प्रतिशत 11.30 का है। मौजूदा समय में जिंबाब्वे की टीम ही काफी टेस्ट क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रही है।
अफगानिस्तान की टीम- पिछले दो-तीन सालों में अफगानिस्तानी टीम अपने बेहतरीन खेल की वजह से वर्ल्ड क्रिकेट में अच्छा नाम कमाई है। Afghanistan टीम टेस्ट क्रिकेट में 1 दिन में दो बार ऑल आउट भारतीय टीम के खिलाफ हो चुकी है। साल 2018 में अफगानिस्तान की टीम ने भारतीय टीम का दौरा किया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 474 रन बोर्ड पर टां’गे थे। जवाब में अफगानिस्तानी टीम की पहली पारी में मात्र 109 रन और दूसरी पारी मात्र 103 रनों पर सिमट गई।