को’रोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में अफरा-तफरी मची हुई है। इससे लड़ने के लिए हर संभव कोशिश जारी है लेकिन संक्रमण से मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है। को’रोनावायरस संक्रमण आईपीएल के बायो बबल के अंदर भी अपना पांव पसारने में कामयाब रहा, कई खिलाड़ी भी संक्रमित हो चुके थे। जिसके कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है, इससे क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को इस साल भारी नुकसान का सामना करना पड़ा
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा करते हुए बताया कि को’रोनावायरस संक्रमण के कारण उन्हें इस साल में 16.1 मिलियन पाउंड यानी कि, 167 करोड़ रुपए का भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस नुकसान के पीछे की एक भारी वजह यह भी है कि खाली स्टेडियम में मैच होना। बिना दर्शक के पूरे साल स्टेडियम में मैच होने के चलते ही इंग्लैंड को 100 मिलियन पाउंड का भारी नुकसान हुआ है।
इंग्लैंड के राजस्व को भी हुआ भारी नुकसान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक रिपोर्ट के अनुसार उनके राजस्व को भी भारी नुकसान सहना पड़ा है। यह 207 मिलीयन पाउंड से घटकर सिर्फ 21 मिलियन पाउंड ही बच गया है, जिसका मुख्य कारण आयोजन में देरी और खाली स्टेडियम में होने वाला मैच है।
साथ ही दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड में गिने जाने वाले बीसीसीआई को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित हो जाने से बीसीसीआई बोर्ड को आर्थिक रूप से झटका लगा है। यदि बच्चे हुए मैच नहीं खेले जाएंगे, तो बोर्ड को 25 करोड़ के बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।