आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आरसीबी (RCB) के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) के एक ओवर में 5 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किए। जडेजा आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के नाम जो जडेजा से पहले एक ओवर में 5 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं।
क्रिस गेल (Chris Gayle)
आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के जमाने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम क्रिस गेल का आता है। क्रिस गेल यूनिवर्सल बॉस के नाम से भी जाने जाते हैं। क्रिस गेल 2012 के आईपीएल में आरसीबी की टीम की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। उस मैच में क्रिस गेल ने 48 गेंदों में 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और छह विकेट से टीम को जीत दिलाए।
राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
राहुल तेवतिया आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। राहुल 2020 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ़ खेलते हुए 1 ओवर में 5 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाए थे। राहुल का यह छक्का मानो उनका कैरियर ही बदल दिया, यह कारनामा उन्हें काफी मशहूर किया।
वहीं तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल हो गया है। अब आगे यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर किस खिलाड़ी का नाम शामिल होता है।