अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का अंतिम मुकाबला खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद खास होता है। उस खिलाड़ी के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ी भी चाहते हैं कि उस खिलाड़ी के लिए मुकाबले को जीतकर उस खिलाड़ी को तोहफे के रुप में जीत प्रदान की जाए। कई खिलाड़ियों का सपना पूरा होता है, और वे जीत के साथ अपना अंतिम मुकाबला खेलते हैं। देश और दुनिया के कई महान खिलाड़ियों को उनकी क्रिकेट टीम मैनेजमेंट उनके लिए फेयरवेल मुकाबला खेलती है। यह फेयरवेल मुकाबला उस खिलाड़ी के लिए बेहद खास होता है।
क्रिकेट के जितने भी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, उन सभी खिलाड़ियों को एक न एक दिन सन्यास लेना पड़ता है। किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए पहला और अंतिम मुकाबला खेलना बेहद खास होता है। खिलाड़ियों की फिटनेस जब तक काफी अच्छी रहती है, तब तक खिलाड़ी अपने अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो अपना अंतिम मुकाबला खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
सीमोर नर्स- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सीमोर नर्स अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में वेस्टइंडीज के इंटरनेशनल टीम के लिए 29 मुकाबले खेलते हुए 2523 रन बनाए थे। इस दौरान इस बल्लेबाज ने 6 शतक और 10 अर्द्धशतक की पारियां खेली थी। सीमोर नर्स अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक की पारी खेले थे। इस मुकाबले में सीमोर नर्स 258 रन बनाए थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट के अंतिम मुकाबले में बनाया गया सबसे सर्वोच्च स्कोर है।
जेसन गिलेस्पी- ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेले थे। जेसन गिलेस्पी को उनकी टीम मैनेजमेंट नाइटवॉचमैन बल्लेबाज के तौर पर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारी। जेसन गिलेस्पी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए अपनी इस पारी के दौरान 425 गेंद खेलते हुए 201 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को 80 रनों से जीती थी। जेसन गिलेस्पी को उनके इस शानदार इनिंग के चलते मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।
मॉरिस लेलेंडे- इंग्लैंड टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और बेहतरीन बल्लेबाज मॉरिस लेलेंडे इंग्लैंड की तरफ से 41 मुकाबले खेले थे। मॉरिस अपना अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलते हुए 187 रन बनाए थे। यह स्कोर उनके टेस्ट क्रिकेट कैरियर का सर्वोच्च स्कोर रहा। मॉरिस लेलेंडे अपने घरेलू क्रिकेट कैरियर में 33000 से ज्यादा रन बनाए थे।
विजय मर्चेंट- भारतीय क्रिकेट इतिहास के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विजय मर्चेंट भारतीय टीम के लिए जस्टिस मुकाबले खेले थे। विजय मर्चेंट अपने अंतिम टेस्ट क्रिकेट की पारी में इंग्लैंड के टीम के खिलाफ 154 रन बनाए थे। विजय मर्चेंट अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में तीन शतकीय पारी खेले थे। उसमें से यह पारी उनके क्रिकेट कैरियर की सबसे शानदार रही।
महमूदुल्लाह रियाज- बांग्लादेश की टीम के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद उल्लाह साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट कैरियर से संन्यास ले लिए। वे अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का अंतिम मुकाबला ज़िंबाब्वे की टीम के खिलाफ खेलते हुए 150 रन बनाए थे। यह स्कोर मोहम्मद उल्लाह के टेस्ट क्रिकेट कैरियर का सर्वोच्च स्कोर रहा।