वेस्टइंडीज टीम के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम प्लेइंग 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया। वेस्टइंडीज टीम के लिए जेसन होल्डर अपनी शानदार खेल की वजह से काफी मैच जिताए हैं।
जेसन होल्डर ने अपनी ऑल टाइम 11 में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया है। होल्डर की प्लेइंग इलेवन में पांच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। होल्डर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मात्र एक भारतीय खिलाड़ी को वह जगह दी, है और उनका नाम सचिन तेंदुलकर है। होल्डर की प्लेइंग इलेवन की सबसे चौंकाने वाली बात यह है, कि उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में मात्र एक स्पिनर को जगह दी है और उनका नाम शेन वार्न है।
जेसन होल्डर की प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा को शामिल किया गया है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए जेसन होल्डर ने रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर को अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी है। ऑल राउंडर के रूप में जेसन होल्डर ने एकमात्र खिलाड़ी जैक कालिस को अपनी प्लेइंग 11 टीम में शामिल किया है। विकेटकीपिंग का जिम्मा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को दिया है।
वही तेज गेंदबाजी के लिए जेसन होल्डर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन, कर्टले अंब्रोस, और ग्लेन मैकग्रा को अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी है। स्पिन गेंदबाजी के लिए एकमात्र खिलाड़ी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए हैं।
जेसन होल्डर वेस्टइंडीज टीम के लिए 29 मुकाबले खेलते हुए 2287 रन बनाए और साथ ही 129 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज टीम के लिए 118 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 1837 रन बनाए हैं और 139 विकेट भी चटकाए हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेल चुके हैं जेसन होल्डर ने टी-20 क्रिकेट में 22 मुकाबले खेलते हुए 183 रन बनाए हैं और साथ ही 18 विकेट चटकाने में भी कामयाब हुए हैं।