मौजूदा समय में दुनिया में सबसे ज्यादा T20 क्रिकेट ही खेली जा रही है। नए क्रिकेटर क्रिकेट के अन्य प्रारूप की तुलना T20 क्रिकेट को ज्यादा खेलने के लिए कर रहे हैं। T20 क्रिकेट की सबसे खास बात यह है, कि T20 क्रिकेट का एक मुकाबला लगभग 7 घंटों में समाप्त हो जाता है। दुनिया भर के लगभग सभी देश अपने देशों में टी20 टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं।
हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी कर रहे न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी टीम को जीत दिलाए। इंग्लैंड में आयोजित किए गए T20 ब्लास्ट सीरीज में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडिलसेक्स के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 183 रन बनाए। मिडिलसेक्स की तरफ से बल्लेबाज स्टीव स्कीनजी ने 61 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने 2 गगनचुंबी छक्के और 11 चौके भी लगाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसेक्स की टीम ने महज 8 विकेट खोकर इतने बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे एसेक्स की टीम की तरफ से बल्लेबाज देन लॉरेंस ने महज 35 गेंदों में 59 रन बनाए। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम ने भी 30 रनों का योगदान करते हुए एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
इंग्लैंड में आयोजित होने वाले इस T20 ब्लास्ट सीरीज में वर्ल्ड के लगभग सभी खिलाड़ी खेलने के लिए जाते हैं और इंग्लैंड टीम के भी बड़े-बड़े सितारे खेलते हैं। जैसे कि मोईन अली, जो रूट, डेल लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और भी बहुत सारे। इस सीरीज को इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल की तरह खेला जाता है।