जैसा कि हम सब लोग जानते हैं हाल ही में समाप्त हुए हैं इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 सीरीज जीतकर अपने नाम किया! टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद इंडिया और इंग्लैंड की टीमें 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है! शनिवार को पहला T20 मुकाबला खेला गया इस मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया, पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 124 रनों का आसान सा लक्ष्य इंग्लैंड की टीम को दिया जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट से यह मैच जीत गई! इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन जेसन रॉय ने बनाया इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने 67 रन बनाए!
Will Team India Bounce Back in 2nd T20? 😕😕😕
— IPL 2021 – #IPL2021 #IPL #IPL14 #IPLT20 (@CricketDailyIN) March 12, 2021
Here is a Quick Highlights of India vs England 1st T20 Match.#INDvsENG #INDvENG #Cricket #T20 #IndiavsEngland #TeamIndia pic.twitter.com/Cad4M5356T
टीम इंडिया की हार का कारण उनका टॉप एंड मिडल ऑर्डर का पूरी तरह फेल होना और रोहित शर्मा को नहीं खिलाना इसके साथ ही टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ मैच में उतरी थी, जबकि इंग्लैंड की टीम एक ही स्पिनर के साथ मैच में खेल रही थी! इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिया, वहीं इंडिया की तरफ से डेढ़ साल के बाद वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार मैच में खेल रहे थे, वही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने पूरे मैच की सबसे तेज गेंद 152 किलोमीटर की रफ्तार से डाली! आखिरकार पहले T20 में इंडिया को मुंह की खानी पड़ी! यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए इंडियन टीम मैनेजमेंट कितने बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है!
Rishabh ‘Tabadtod’ Pant – this boy chews mettle for breakfast 💪 #RishabhPant #INDvsENG #AakashVani pic.twitter.com/QSWmo7Rsgn
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 6, 2021