यदि इन 4 खिलाड़ियों को T-20 में खेलने का मौका मिलता तो कई बड़े रिकॉर्ड्स करते अपने नाम

9477
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

T20 क्रिकेट विश्व भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। कई खिलाड़ी आईपीएल से अपना डेब्यू करते हैं और आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करके टी20 विश्व क्रिकेट में भी अपना दमखम दिखाते हैं। आज हम उन 4 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्हें T20 क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला वरना आज इनकी गिनती विश्व के शानदार टी20 खिलाड़ियों में होती।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

रिकार्डो पॉवेल (Ricardo Powell)

रिकार्डो पॉवेल का नाम हर क्रिकेट प्रेमियों को पता होगा। वेस्ट एंडीज के लिए 1999 से 2005 के बीच क्रिकेट में अपना शानदार जलवा बिखेर चुके हैं। रिकार्डो पॉवेल ने भारत के खिलाफ 93 गेंदों पर 124 रन की जोरदार पारी खेली और टीम को विजेता बनाएं। उस दौरान वे 8 छक्के लगाए थे, उस समय की यह बात है, जब 50 ओवर के मैच में छक्के जड़ना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी। वे वेस्टइंडीज के लिए 2 टेस्ट और 109 वनडे मैच खेल चुके हैं, साथ ही 1 शतक और 8 अर्धशतक भी इनके नाम है। रिकार्डो पावेल अपने समय के धुरंधर खिलाड़ियों में से एक है, यदि उन्हें T20 क्रिकेट में खेलने का मौका मिला होता तो निश्चित रूप से वे अनेकों बड़े रिकॉर्डस अपने नाम किए होते।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

अब्दुर रज्जाक (Abdul Razzaq)

अब्दुर रज्जाक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हैं, रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट और 265 वनडे मैच खेले हैं। वे एक बेस्ट ऑल राउंडर खिलाड़ी थे। रज्जाक ने टेस्ट मैच में 28.61 की औसत से 1946 रन और 36.94 की औसत से 100 विकेट लिए हैं। साथ ही 265 वनडे मैच में 29.70 की औसत से 5080 रन और 31.83 की औसत से 269 विकेट लिए हैं। अगर अब्दुर रज्जाक को टी20 विश्व क्रिकेट में खेलने का मौका मिला होता तो रज्जाक का नाम भी T20 के स्टार खिलाड़ियों में शामिल होता।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

लांस क्लूजनर (Lance Klusener)

लांस क्लूजनर का नाम दक्षिण अफ्रीका के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल है। क्लूजनर 171 वनडे मैच खेले, 2 शतक और 19 अर्धशतक भी जुड़ चुके हैं, इसके साथ ही 192 विकेट भी चटकाए हैं। वे अपने 8 साल के वनडे कैरियर में 3576 रन बना चुके हैं। यदि लांस क्लूजनर को T20 विश्व कप में खेलने का मौका मिला होता, तो वे शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ी बनने का खिताब उनके नाम कर चुके होते।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)

श्रीलंका का लेफ्ट आर्म स्पिनर सनत जयसूर्या एक तूफानी बल्लेबाज हैं। सूर्य अपने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। जयसूर्या का अकर्मक बल्लेबाजी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। अपने वनडे क्रिकेट कैरियर में जयसूर्या 445 मैच में 13430 रन बना चुके हैं, साथ ही 323 विकेट भी झटके हैं। वह अपने कैरियर में 28 शतक और 68 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। यदि सनथ जयसूर्या को T20 विश्व क्रिकेट में खेलने का मौका मिला होता, तो वह अपना धमाल पूरी दुनिया को दिखाने में कामयाब हो गए होते।