ICC ने जारी किया T-20 की ताजा रैंकिंग, शीर्ष 10 में भारतीय गेंदबाजों को नहीं मिली जगह, देखें बल्लेबाजों की सूची

2196
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from us- Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in

1 अप्रैल को आईसीसी (ICC) ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की। अपने धमाकेदार प्रदर्शन के कारण न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहली बार टॉप टेन में शामिल हुए और 5 अंकों की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए।

India Won the first one day Match against England- Crictrack.in, Crictrack, Cricket News in Hindi

खिलाड़ियों का क्रम

सबसे पहले नंबर पर नाम आता है, इंग्लैंड के बाय हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान(David Malan) का। डेविड मलान कुल 892 अंकों के साथ अपने प्रतिद्वंदी बल्लेबाज एरोन फिंच से काफी आगे हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) 830 अंको के साथ बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) का नाम आता है, जो कुल 801 अंक अर्जित किए हैं। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट के चमकते सितारे डेवोन कॉनवे(Devon Conway) नाम आता है। डेवोन कॉनवे ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर बनाकर पांच अंकों की छलांग लगाई। वे कुल 784 अंक प्राप्त कर चौथे नंबर पर विराजमान है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from us- Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in

पांचवे नंबर पर इंडियन कप्तान विराट कोहली(Virat kohali) बने हुए हैं, विराट कोहली कुल 762 अंक अर्जित किए हैं। छठे नंबर पर भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल(Lokesh Rahul) का नाम आता है। लोकेश राहुल ने कुल 743 अंक अर्जित कर अपनी जगह बनाए हुए हैं।