क्रिकेट के किसी भी स्तर पर हैट्रिक विकेट चटकाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं रहता। मौजूदा समय में क्रिकेट में ऐसा कई बार देखा गया है, कि खिलाड़ी जल्दी-जल्दी रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गवा बैठते हैं। दुनिया का सबसे लोकप्रिय T20 क्रिकेट लीग आईपीएल में कोई भारतीय तेज गेंदबाज अपना धमाकेदार प्रदर्शन कर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। अपने फैंस के साथ-साथ अपनी फ्रेंचाइजी टीम को जीत दिलाने में काफी अच्छा योगदान कर रहे हैं, जिसके चलते उनकी फ्रैंचाइजी टीम भी काफी खुश है।
आईपीएल 2021 के हुए एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेते हुए यह कारनामा कर दिखाया। हर्षल पटेल आईपीएल इतिहास के 20वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हैट्रिक विकेट चटकाए। हर्षल पटेल ने पहले हार्दिक पांड्या को उसके बाद किरन पोलार्ड और उसके बाद राहुल चहर का विकेट चटका कर अपने आईपीएल कैरियर का पहला हैट्रिक विकेट चटकाए। किसी भी गेंदबाज के लिए हैट्रिक विकेट चटकाना एक बहुत ही बड़ी बात रहती है।
30 वर्षीय होनहार खिलाड़ी हर्षल पटेल आईपीएल में अब तक कुल 58 मुकाबले खेलते हुए 69 विकेट चटका चुके हैं। हर्षल पटेल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5 विकेट लेकर 27 रन देने का है। हर्षल पटेल मौजूदा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। अपनी स्लोअर गेंदबाजी के चलते हर्षल पटेल विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकते हुए विकेट भी चटकाते हैं।
हर्षल पटेल के पहले आईपीएल में 19 गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट चटकाया है। हर्षल पटेल के पहले श्रेयस गोपाल ने बेंगलुरु की टीम के खिलाफ विराट कोहली मार्कस स्टोइनिस और एबी डिविलियर्स का विकेट चटका कर हैट्रिक विकेट लिया था। इसके पहले पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए तेज गेंदबाज सैम करण ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाए था। इसके पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाए था।
इस सूची में और खिलाड़ियों का नाम एंड्रयू ट्राई राजस्थान की तरफ से खेलते हुए बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स। सैमुअल बद्री बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए बनाम मुंबई इंडियंस। अक्षर पटेल पंजाब की तरफ से खेलते हुए बनाम गुजरात लायंस। शेन वाटसन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बनाम सनराइजर्स हैदराबाद। प्रवीण तांबे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स। अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए बनाम पुणे वारियर्स।
सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए बनाम पंजाब किंग्स। अजीत चंदी’ला राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बनाम पुणे वारियर्स। अमित मिश्रा डेक्कन चार्जेस की तरफ से खेलते हुए बनाम पंजाब किंग्स। प्रवीण कुमार बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए बनाम राजस्थान रॉयल्स। युवराज सिंह पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स। रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए बनाम मुंबई इंडियंस।
युवराज सिंह पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। मखाया एनटिनी चेन्नई की टीम की तरफ से खेलते हुए बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स। अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेलते हुए बनाम डेक्कन चार्जर्स। लक्ष्मीपति बालाजी चेन्नई की टीम की तरफ से खेलते हुए बनाम पंजाब किंग्स। यह सभी खिलाड़ी आईपीएल में हैट्रिक विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं।