भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आईपीएल में काफी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी किया हैं। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के चलते ईशान किशन को भारतीय टीम में जगह मिली। लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है। ईशान किशन ज्यादातर मौकों पर सलामी बल्लेबाजी ही करते हैं। वें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सलामी बल्लेबाजी करने में माहिर है। हालांकि मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाजों की कमी नहीं है।
ऐसे में ईशान किशन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। पूर्व भारतीय दाएं हाथ के धाकड़ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को सुझाव देते हुए बोले कि ईशान किशन को दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए। इशान किशन बतौर ओपनर बल्लेबाज काफी धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं और लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। लोकेश राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में ईशान किशन को टीम में जगह देकर उनसे सलामी बल्लेबाजी कराई जाए। ईशान किशन एक बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ सलामी बल्लेबाजी कर अपना प्रतिभा जाहिर कर दिए हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए मेरा यह सुझाव है, कि इशान किशन को बोलता और ओपनर बल्लेबाज टीम में जगह दिया जाए। मुझे जहां तक उम्मीद है, वह किसी को निराश नहीं करेंगे।
Harbhajan Singh मीडिया से आगे बातचीत करते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए कुछ और बल्लेबाजों के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव करने के लिए बोले। हरभजन सिंह का कहना है, कि भारतीय टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाए। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को छठे नंबर पर। भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाए। वहीं अन्य बल्लेबाजों के रूप में रविंद्र जडेजा को सातवें नंबर पर और शार्दुल ठाकुर को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतारा जाए। अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसा करती है तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप दुनिया की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी लाइनअप बन जाएगी। क्योंकि पहले से आठवें नंबर तक सभी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपनी अपनी पोजीशन पर बल्लेबाजी पर काफी अच्छा प्रदर्शन किए हैं।
Harbhajan Singh ने यह बयान भारतीय टीम की T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के हाथों हार के बाद दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई और सस्ते में पवेलियन चलते बने। ऐसे में सलामी बल्लेबाजी के रूप में बाएं और दाएं हाथ का कंबीनेशन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले है। ईशान किशन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वें आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए कई बार ऐसा कर चुके हैं। जैसे भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को खूब मौका दिया है, वैसे ही ईशान किशन को भी मौके मिलने चाहिए। इशान किशन अभी काफी यंग खिलाड़ी हैं, और वें काफी लंबे समय तक भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रह सकते हैं। उनका सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम के लिए खेलना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
इंडिया टुडे से अपने बयान में हरभजन सिंह आगे बोलेगी मैंने ईशान किशन की बल्लेबाजी शैली काफी गौर से देखी है। वह बल्लेबाज जब भी गेंद को हिट करता है, तो गेंद ज्यादातर मौकों पर सीमा रेखा के पार ही रहते हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में हरभजन सिंह ने ईशान किशन और रोहित शर्मा का नाम लिया। वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली का सुझाव दिया। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लोकेश राहुल का नाम लिया है। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह का कहना है, कि लोकेश राहुल अपने आपको चौथे नंबर पर खेलते हुए कई बार साबित कर चुके हैं। ऐसे में चौथे नंबर के लिए बल्लेबाज के रूप में लोकेश राहुल का नाम सबसे परफेक्ट है।