पूर्व धमाकेदार ऑलराउंडर क्रिकेटर ग्राहम गूच ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन टीम का चयन किया। वें अपनी सूची में ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किए हैं। वे अपनी सूची में एक इंडियन खिलाड़ी को ही जगह दिए हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ग्राहम गूच द्वारा चुनी गई उनकी अपनी ऑल टाइम 11 के पूरे खिलाड़ियों की सूची बताएंगे। कृपया पूरी खबर अंत तक पढ़े।
ग्राहम गूच ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शामिल करते हुए उनका नाम बताएं, जिसमें सबसे पहला नाम एलन बॉर्डर, डेनिस लिली और शेन वार्न का लिया। वे अपनी सूची में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी शामिल किए, और साथ ही भारतीय टीम से पूर्व भारतीय दाएं हाथ के विकेट बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम जताया। अभी अपनी सूची में दूसरे भारतीय खिलाड़ियों को दरकिनार भी किए।
अन्य खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के बैरी रिचर्ड्। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ज्योफेरी बॉय’कॉट। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सर विवियन रिचर्ड्स। इंग्लैंड के सर इयान बॉथम। इंग्लैंड के एलन नॉट जो विकेटकीपर है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैकलम मार्शल को शामिल किए। वे अपनी इस टीम में धमाकेदार ओपनर बल्लेबाजों से लेकर शानदार मध्यक्रम के बल्लेबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी और दिग्गज तेज गेंदबाजों को शामिल की। इनकी सूची में सबसे ज्यादा इंग्लैंड के तीन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ी शामिल हुए।
Peter May
— Mark Smith (@Smithy0364) August 10, 2022
Graham Gooch
Rob Key https://t.co/lfJRh3pxiO
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्राहम गूच का जन्म साल 1953 में हुआ था। 68 वर्षीय खिलाड़ी ग्राहम गूच ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 118 मुकाबले खेलते हुए 89000 रन बनाए हैं। इस दौरान ग्राहम गूच के बल्ले से 20 शतक और दो और दो दोहरे शतकीय पारियां निकली। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए ग्राहम गूच ने 118 मुकाबलों में 23 विकेट भी झटके। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने बड़े क्रिकेटर थे। ग्राहम गूच के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक तिहरा शतक भी है और वे 333 रनों की पारी खेले थे, यह उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है।
You don't see many grumpier slip cordons than this one, Geoff Miller, Graham Gooch and Captain Grumpy himself, Allan Border, playing together for Essex in the late 1980s pic.twitter.com/3RSsd67Akh
— Martin Chandler (@fredfertang) August 6, 2022
ग्राहम गूच ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एकदिवसीय मुकाबलों में 125 मुकाबले खेलते हुए 4290 रन बनाया है। ग्राहम गूच का एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 142 रनों का रहा। ग्राहम गूच ने वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 8 शतकीय पारियां भी खेली। गेंदबाजी करते हुए ग्राहम गूच ने 125 वनडे मुकाबलों में 36 विकेट भी झटके हैं। ओवरऑल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए वे एक बड़े खिलाड़ी हैं। मौजूदा समय में बढ़ता और सलाहकार वे अपनी टीम की मदद करते हैं।
#August12
— DARREN MORDECAI (@DarrenMordecai) August 12, 2022
Even with 2 whole days lost to rain, England were still 80 behind on 22-0 as the last day began.
Graham Gooch & @GeoffreyBoycott faced the first onslaught.
ENGLAND v WEST INDIES 5th TEST MATCH DAY 5 HEADINGLEY AUGUST 12 1980 GRA… https://t.co/2a3PCb2OOi via @YouTube pic.twitter.com/DeAssKwFLK