क्रिकेट खेलने वाले कुछ खिलाड़ी क्रिकेट के साथ-साथ अलग-अलग खेल में भी रुचि रखते हैं। कई खिलाड़ी तो एक साथ अपने देश के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं, और अन्य खेल में भी भाग लेते है। अंतरराष्ट्रीय सपोर्ट जगत को ऐसे कई खिलाड़ी मिले हैं जो एक साथ दो या तीन खेल खेलते हैं लेकिन क्रिकेट खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी फुटबॉल खेलने के शौकीन होते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेल के साथ भी नाता रखते हैं, और उन्हें जब भी क्रिकेट से मौका मिलता है तो वे दूसरे खेल में अपना किस्मत आजमाते हैं। इस सूची में महिला क्रिकेटर का भी नाम शामिल है।
एबी डिविलियर्स- मौजूदा समय में दुनिया का कोई ऐसा क्रिकेट फैन होगा जो ए बी डिविलियर्स का नाम नहीं जानता होगा। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी खेलने के शौकीन रह चुके हैं। क्रिकेट खेलने से पहले एबी डी विलियर्स दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए नेशनल लेवल पर हॉकी खेल चुके हैं, लेकिन बाद में वे क्रिकेटर बने। AB de Villiers अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए 420 मुकाबले खेलते हुए 20014 रन बनाए हैं। इस दौरान वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 47 शतक भी लगाए।
एलिस पेरी- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की क्रिकेटर एलिस पेरी जो मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, क्रिकेट में शामिल होने से पहले फुटबॉल खेलती थी। एलिस पेरी मात्र 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फुटबॉल दोनों टीमों के लिए एक साथ डेब्यू की थी। लेकिन मौजूदा समय में एलिस पेरी क्रिकेट को ही फर्स्ट चॉइस खेल के रूप में स्वीकार की है और ऑस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ की हड्डी है। एलिस पैरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 264 मुकाबले खेलते हुए 5347 रन और गेंदबाजी करते हुए 313 विकेट चटकाई है।
जॉन्टी रोड्स- दुनिया के सबसे महान क्षेत्र रक्षकों में से एक पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स जो दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं। जो साल 1995 में दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय हॉकी टीम के लिए हॉकी खेल चुके हैं। Jonty Rhodes 1996 में भी हॉकी खेलते हुए अपने देश का प्रतिनिधित्व किए हैं, लेकिन चो’ट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा था। बाद में जॉन्टी रोड्स दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 297 मुकाबले खेलते हुए 8470 रन बनाए। Jonty Rhodes द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए गए कैच आज भी याद किए जाते हैं।
ब्रैंडन मैकलॉम- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाजों में से एक पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम क्रिकेट खेलने से पहले रग्बी खेलते थे। ब्रैंडन मैकलम न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के लिए रग्बी खेलते हुए काफी अच्छे खिलाड़ी के रूप में उभरे थे। लेकिन कुछ समय बाद वे दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जुड़ गए, और न्यूजीलैंड की टीम के लिए 432 क्रिकेट मुकाबला खेलते हुए 14676 रन बनाए। ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड की टीम के लिए काफी कामयाब क्रिकेटर साबित हुए हैं।