एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट में काफी लंबे समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले बाएं हाथ के धाकड़ खिलाड़ी इयोन मोरगन ने हाल ही में अपने ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चयन किया। पिछले कुछ समय से वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चयन कर मीडिया के सामने खिलाड़ियों की सूची जारी की। कुछ खिलाड़ी तो अपने प्लेइंग इलेवन में खुद को भी शामिल किए है। ऐसे में खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन की सूची देखने के बाद उनकी टीम काफी मजबूत दिखती है।
साल 2019 के एकदिवसीय विश्वकप का खिताब जिताने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोरगन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के काफी बेहतरीन कप्तान बन चुके हैं। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड की टीम को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की। इयोन मोरगन की प्लेइंग इलेवन में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली। उनका नाम स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी है। इस खबर के माध्यम से हम आपको इयोन मोरगन द्वारा चुनी गई उनकी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 के बारे में बात कर रहे हैं, कृप्या पूरी खबर पढ़ें।
इयोन मोर्गन अपने प्लेइंग इलेवन के कप्तान अपने हमवतन पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कुक को बनाएं। ओपनर बल्लेबाज के रूप में इयोन मोरगन ने एलिस्टर कुक और जैक कैलिस का चयन किया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज में से एक रिकी पोंटिंग का नाम लिया। इयोन मोर्गन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का जिम्मा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया।
वहीं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा का चयन किया है। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए इयोन मोरगन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम लिए। वही सातवें नंबर पर बल्लेबाजी का जिम्मा श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का चयन किया है। इयोन मोरगन अपनी टीम में एकमात्र भारतीय स्पिन गेंदबाज का चयन किए। उस स्पिन गेंदबाज का नाम अनिल कुंबले है।
तेज गेंदबाजों के रूप में इयोन मोरगन ने दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ी जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का नाम लिया। बात अगर इस पूरे टीम की की जाए तो उस टीम की गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन दिख रही है।
इयोन मोरगन का मानना है, कि मेरे द्वारा चुनी गई इस टीम को हराना दुनिया के किसी भी टीम के लिए आसान बात नहीं है। क्योंकि इयोन मोरगन की इस टीम में धमाकेदार सलामी बल्लेबाज से लेकर बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी और तेज गेंदबाजों की तिकड़ी भरी पड़ी है। इयोन मोरगन अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में जिन खिलाड़ियों का चयन किए हैं। यह सभी खिलाड़ी अपने समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। कुछ खिलाड़ी तो अपने समय क्रिकेट खेलते समय नंबर वन बल्लेबाज और नंबर वन गेंदबाज भी रहे। बात अगर इयोन मोरगन की की जाए तो काफी लंबे समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले इयोन मोरगन एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
इयोन मोरगन अपने क्रिकेट कैरियर में अब तक इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 700 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में इयोन मोरगन 246 मुकाबले खेलते हुए 7701 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में 14 शतकीय पारियां भी निकली है। T20 क्रिकेट में इयोन मोरगन 113 मुकाबले खेलते हुए 2428 रन बना चुके हैं। इयोन मोरगन की शानदार फिटनेस को देखते हुए ऐसा कयास लगाया जा सकता है, कि वह आने वाले चार पांच साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं।