शिवम दुबे ने कहा, पांड्या के होते हुए भी टीम को है उनकी ज़रूरत

15765
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

भारतीय क्रिकेट टीम में जब तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की बात आती है तो सबके जहन में सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का आता है। मुंबई के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या के गैरमौजूदगी में खेलने का मौका मिला था, फिलहाल शिवम टीम से बाहर है। मगर उनका मानना है कि भारतीय टीम को हार्दिक पांडे के होते हुए भी उनकी जरूरत है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

हार्दिक पांड्या के साथ है भारतीय टीम को एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी की जरूरत

भारतीय क्रिकेट टीम के हार्दिक पांड्या अभिन्न अंग हैं। पांड्या की फिटनेस सही नहीं होने के कारण टीम मैनेजमेंट ने मुंबई के शिवम दुबे को मौका दिया, लेकिन पांड्या की वापसी के बाद शिवम दुबे को टीम से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद शिवम दुबे ने हार्दिक पांड्या के साथ कंपटीशन करते हुए कहा है –

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

“आपके पास हार्दिक पांड्या हैं, लेकिन आपको भारतीय टीम में एक और ऑलराउंडर की जरूरत है, क्योंकि एक सीमिंग ऑलराउंडर मिलना हमेशा मुश्किल काम होता है। मेरा काम प्रदर्शन करते रहना और चयनकर्ताओं का दरवाजा खटखटाना है। आप दूसरे देशों को दो-तीन ऑलराउंडर खेलते हुए देखते हैं, क्योंकि वे हमेशा खेल का रुख बदलते हैं। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि मैं भविष्य की भारतीय टीम का हिस्सा बनूंगा। अधिक ऑलराउंडर खेलने से भारत के जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।”

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in, hindi cricket news Crictrack, cricket news hindi, cricket news of india

28 वर्षीय होनहार खिलाड़ी शिवम दुबे की बल्लेबाजी शैली पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह से मिलती जुलती है। शिवम दुबे का छक्के लगाने का स्टाइल हुबहू युवराज सिंह से मिलती है। और साथ ही शिवम दुबे एक तेज गेंदबाज होने के नाते किसी भी टीम के लिए एक मैच विनर साबित हो सकते हैं। बहुत सारे क्रिकेट एक्सपोर्ट्स का यह मानना है कि आने वाले दिनों में शिवम दुबे का प्रदर्शन शानदार रहता है, तो वें हार्दिक पांड्या के बड़े कॉम्पिटेटिटर साबित हो सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम ने खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है ,लेकिन जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है, उसको टीम मैनेजमेंट मौका जरूर देती है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in, hindi cricket news Crictrack, cricket news hindi, cricket news of india