रविवार की शाम 7:30 बजे से डबल हेडर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2021 का 11 वां मैच खेली। दिल्ली के कप्तान की पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 196 रनों का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा।
पंजाब किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान लोकेश राहुल ने 51 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। वही उनके साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 36 गेंदों पर चार छक्के की मदद से 69 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। साथ ही ऑलराउंडर बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने भी 22 रन बनाया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, आवेश खान और कागिसों रबाडा को एक-एक विकेट मिला।
दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत बैटिंग ऑर्डर के सामने पंजाब किंग्स के गेंदबाज हुए फेल
196 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत अच्छी रही, और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज ने मिलकर 59 रनों की साझेदारी की। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 17 गेंदों में दो छक्के की मदद से 33 रनों की तेज पारी खेली, वहीं दूसरे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 92 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी 27 रन बनाए। पंजाब किंग्स के सभी गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने में नाकाम रहे। दिल्ली की टीम अपनी दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर कब्जा जमा ली।