आईपीएल 2021 का 14वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही शानदार जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले खेले गए छह में से पांच मुकाबले को जीतकर टेबल टॉप पर अपना कब्जा जमाई हुईं है। मुंबई के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में को भी चेन्नई की टीम जीतकर अपने पहले स्थान को और मजबूती प्रदान करेगी। पहला मुकाबला हारने के बाद चेन्नई की टीम पिछले खेले गए लगातार 5 मुकाबले जीत चुकी है।
मुंबई जैसी मजबूत टीम के सामने चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है-
चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाज अपने शानदार फॉर्म में है। सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से ऋतुराज गायकवाड और फाफ डू प्लेसिस को मौका दे सकती है। चेन्नई की तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए सुरेश रैना, अंबाती रायडू और कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की तिकड़ी मैदान पर दिख सकती है।
ऑलराउंडर के रूप में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से इंग्लैंड के दोनों खिलाड़ी सैम करन और मोईन अली को इस मुकाबले में खेलने का मौका दे सकती है। तेज गेंदबाजी की बागडोर एक बार फिर से स्विंग मास्टर दीपक चाहर शार्दुल ठाकुर और लूंगी एनगीडी के हाथों होगी। एकमात्र फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा मुकाबले में खेल सकते हैं। रविंद्र जडेजा जो कि एक बहुत ही कमाल के क्षेत्र रक्षक है, साथ ही अपनी बल्लेबाजी से भी अपने फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।