ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत ने हासिल किया पहला स्थान, रवि शास्त्री ने ट्वीट कर जहीर की खुशी

5788
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

हाल ही में आईसीसी ने अपना सालाना टेस्ट रैंकिंग जारी किया था, जिसमें कई टीमों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा तो वहीं कई टीमों को काफी फायदा भी पहुंचा है। इस रैंकिंग में पहले नंबर पर अभी भी टीम इंडिया बनी हुई है। ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत पहला पायदान हासिल करके इतिहास रच दिया है, जिसके लिए भारतीय टीम के कोच रवी शास्त्री ने ट्वीट कर एक बड़ा बयान दिया है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को पहले पोजीशन पाने के लिए रवि शास्त्री ने जहीर की अपनी खुशी

टीम इंडिया का पिछले 2 सालों का प्रदर्शन देखा जाए तो परफॉर्मेंस बेहतरीन रहा है, उसका यह भी एक कारण है कि टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पहले संस्करण के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया लगातार 5 सालों से पहले नंबर पर काबिज है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से 22 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा लेकिन आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग आने के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने एक ट्वीट किया है जो फैंस का दिल जीत लिया है।

‘इस भारतीय टीम ने नंबर-1 टीम बनने के लिए दृढ़ निश्चय और अटूट फोकस दिखाया है. यह कुछ ऐसा है, जो लड़कों ने इमानदारी से कमाया है. इससे जुड़े नियम बीच में ही बदले थे. लेकिन इसके बाद भी टीम ने सभी संघर्षों का सामना किया. मेरे लड़कों ने मुश्किल समय में कड़ा क्रिकेट खेला. इस बिंदास क्रिकेटरों पर मुझे बहुत ज्यादा गर्व है.’

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

Crictrack यह उम्मीद करता है कि टीम इंडिया हमेशा की भांति ही आगे भी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त करने में सफल रहेगी।