रविवार की शाम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें आरसीबी की सीजन 2021 की पहली हार हुई। इस मैच में विराट कोहली के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया क्योंकि उनके टीम के तरफ से धीमी गति से ओवर की गई थी।
इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से जबरदस्त मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की करारी हार हुई। पूरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट पर 191 रन बनाया और आरसीबी ने 9 विकेट पर 122 रन ही बना पाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) पर चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super kings) के खिलाफ हुए मुकाबले में धीमी ओवर से गति के लिए पूरे 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
आरसीबी के लिए इस नियम का उल्लंघन करना टीम की कप्तान पर भरी पड़ा और टीम की हर भी हुई।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऑलराउंडर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने हर्षल पटेल(Harshal Patel) की 1 ओवर में पांच छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया और तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इस मैच में रविंद्र जडेजा कुल 28 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और टीम का स्कोर 191 रनों तक पहुंचाया था, जो टीम को जीत दिलाने में काफी मददगार साबित हुआ।