भारत में होने वाले आईपीएल का शुरुआत साल 2008 में हुआ था। साल 2008 से साल 2022 तक आईपीएल का 14 सीजन सफलतापूर्वक समाप्त हुआ है। आईपीएल की वजह से भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी मिले हुए हैं। आईपीएल 2008 में खेलने वाली कुछ ऐसे खिलाड़ी जो 2022 का भी हिस्सा रह चुके है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको उन सभी खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो आईपीएल के पहले संस्करण से आईपीएल के मौजूदा संस्करण तक क्रिकेट खेल रहे हैं। कुछ खिलाड़ी इस दौरान अलग-अलग टीमों के लिए खेले जबकि कुछ खिलाड़ी एक ही टीम के लिए लगातार 14 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं।
ओपनर बल्लेबाज के रूप में रोबिन उथप्पा और शिखर धवन- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रोबिन उथप्पा और शिखर धवन आईपीएल के शुरुआती सीजन साल 2008 से साल 2022 तक अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीम के हिस्सा रह चुके हैं। एक तरफ जहां शिखर धवन ने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए क्रिकेट खेला था वही रोबिन उथप्पा ने मुंबई इंडियंस की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर का शुरूआत किया था। मौजूदा समय में रोबिन उथप्पा चेन्नई की टीम के लिए और शिखर धवन पंजाब किंग्स की टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।
मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक- आईपीएल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली आईपीएल साल 2008 के दौरान आरसीबी की टीम से जुड़े और मौजूदा समय में भी आरसीबी की टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। वही रोहित शर्मा आईपीएल 2008 के शुरुआती सीजन में डेक्कन चार्जर्स की टीम के लिए क्रिकेट खेले थे और मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक आज का आईपीएल 2008 के दौरान दिल्ली की टीम से जुड़े थे, और मौजूदा समय में आरसीबी की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है।
विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी- सूची में विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का चयन किया गया है। क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल सन 2008 की शुरुआती सीजन से चेन्नई की टीम से जुड़े हुए हैं और मौजूदा समय में भी चेन्नई की टीम के कप्तान ही है। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की टीम को चार बार चैंपियन बनाया है। धोनी आईपीएल के ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक है।
ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा- इस सूची में ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रूप में ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा का नाम लिया जाएगा। ड्वेन ब्रावो साल 2008 के आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े थे और मौजूदा समय में चेन्नई की टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए साल 2008 में क्रिकेट खेले थे और मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं।
गेंदबाज के रूप में सिद्धार्थ कॉल, रविनंदन अश्विन और प्रदीप सांगवान- इस सूची में हम अगला नाम जिन गेंदबाजों का ले रहे हैं। आईपीएल 2008 के शुरुआती समय में रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़े थे और मौजूदा समय में दिल्ली की टीम के लिए क्रिकेट खेल रहा है। वहीं दूसरी तरफ दूसरे गेंदबाज सिद्धार्थ कॉल आईपीएल 2008 में केकेआर के टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे थे। लेकिन मौजूदा समय में सिद्धार्थ कॉल हैदराबाद की टीम का हिस्सा है। वहीं दूसरे गेंदबाज प्रदीप सांगवान आईपीएल 2008 में दिल्ली की टीम से जुड़े थे और मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाड़ी है।