जसप्रीत बुमराह के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज की कमान मोहम्मद शमी संभालते हैं। खास तौर पर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए लगातार क्रिकेट खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किए हैं। हाल ही में मोहम्मद शमी इंग्लैंड की टीम के खिलाफ हुए 1 वनडे क्रिकेट मुकाबले के दौरान 3 विकेट चटकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मोहम्मद शामी अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर शामिल हो चुके हैं। मोहम्मद शमी यह कारनामा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मात्र 80 मुकाबले खेलते हुए किए हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के मुखिया का काम करते हैं।
इंग्लैंड की टीम के साथ खेले गए तीन वनडे मुकाबलों की श्रृंखला का पहला मुकाबला लंदन शहर के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम इस मुकाबले को 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही। टीम के दूसरे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा छह विकेट, वहीं मोहम्मद शमी 7 ओवर में 31 रन देते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। हालांकि मोहम्मद शमी अपनी सटीक लाइन और लेंथ की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
साथ ही जब गेंद थोड़ी सी स्विंग करती है, तो मोहम्मद शमी की गेंदबाजी काफी खत’रनाक हो जाती है। मोहम्मद शमी से पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में मिचल स्टार्क का नाम सबसे पहला नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान मात्र 77 मुकाबले खेलते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट चटकाए हैं। वह दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज सकलेन मुश्तक मिचेल स्टार्क के साथ एक नंबर पर संयुक्त रूप से बने हुए हैं।
Mohammed Shami produced an excellent delivery and Rishabh Pant claimed a brilliant catch to dismiss Ben Stokes.#ENGvIND
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) July 12, 2022
pic.twitter.com/crAdkkVsaN
सकलेन मुश्तक का भी 77 मैचों में सबसे तेज वनडे क्रिकेट में 150 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा 80 मुकाबलों में 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से भारत के मोहम्मद शामी और राशिद खान एक साथ विराजमान है। मोहम्मद शमी के पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में राशिद खान का भी नाम शामिल है।
Remember @MdShami11 is an Indian First and an Indian always
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया (@gauravbh) October 26, 2021
He makes us proud wearing the blue Jersey
In past have shown Pakis what India can do to them
Remember Indian players don’t need hounding they need our support#MenInBlue lost but never lost their grace #MohammedShami pic.twitter.com/siDgZziWKX
वही बात सिर्फ गेंदों का किया जाए तो मोहम्मद शामी मिचेल स्टार्क और अजंता मीडिया के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंद डालकर 150 विकेट चटकाए हैं। मिचेल स्टार्क अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 3917 गेंद पर 150 विकेट चटकाए है। वही दूसरे नंबर पर अजंता मेंडिस 4053 बॉल डालकर 150 विकेट चटकाए थे। साथ में मोहम्मद शामी 4071 गेंदों में 150 विकेट चटकाने का करना कर चुके है। कुल मिलाकर देखा जाए तो मोहम्मद शामी एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बन चुके हैं। और मौजूदा भारतीय टीम की गेंदबाजी की बागडोर संभाल रहे हैं।
Picking his 1⃣5⃣0⃣th ODI wicket 👏
— BCCI (@BCCI) July 13, 2022
Bowling in tandem with @Jaspritbumrah93 🤝@MdShami11 discusses it all with Bowling Coach Paras Mhambrey after #TeamIndia‘s comprehensive win in the first #ENGvIND ODI. 👍 👍 – By @RajalArora
Full interview 🎥 🔽https://t.co/OX5XkQT9cW pic.twitter.com/8YoEFmpZGj
मोहम्मद शामी मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सीनियर गेंदबाज भी बन चुके हैं। बात अगर मोहम्मद शामी के वनडे क्रिकेट कैरियर का किया जाए, तो मोहम्मद सामी अब तक भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के लिए 80 मुकाबले खेलते हुए 151 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान मोहम्मद शामी अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान एक बार पांच विकेट भी चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शामी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और गेंदबाज 69 रन देकर पांच विकेट चटकाने का है। मोहम्मद सामी की मौजूदा उम्र 32 साल की है अगर उनकी फिटनेस अच्छी रहती है, तो वे आने वाले 6 से 7 साल तक आराम से भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं।