अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक अनोखे रिकॉर्ड बने हुए हैं। रिकॉर्ड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसा भी पल आए हैं, जो खिलाड़ियों के लिए काफी सुनहरा पल रहा है। उस खास पल को खिलाड़ी के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसक भी काफी पसंद करते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा क्रिकेट इंग्लैंड की टीम ने खेला हुआ है। मौजूदा समय में भी इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलती है। इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ ऐसे पल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पल क्रिकेटरों के लिए काफी सुनहरा रहा है। इस सूची में नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का भी शामिल है।
बरमूडा के क्रिकेटर द्वारा सचिन का कैच- साल 2007 के विश्व कप के दौरान भारत और बरमूडा की टीम के खिलाफ हो रहे एक वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का कैच बरमूडा की टीम के स्लिप फील्डर ड्वेन लिवरिक ने ड्राइव मारते हुए लिया था। उस कैच को लेने के बाद क्षेत्र रक्षक पूरे फील्ड में दौड़ा था। यह पल बरमूडा की टीम तथा उस क्षेत्ररक्षक के लिए काफी सुनहरा साबित हुआ क्योंकि उस फील्डर का वजन काफी ज्यादा था।
वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा करना- अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़े रन चेस का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम जीती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 435 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स के शानदार शतक की वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले को 49 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर जीत गई। यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेस है।
डेनिस लिली का एलुमिन्यूम का बैट- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी डेनिस लिली का क्रिकेट कैरियर काफी रोमांचक रहा है। कई बार डेनिस लिली अपनी अजीबोगरीब तरीके से बल्लेबाजी करने के लिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किए। एक बार एक टेस्ट मैच के दौरान डेनिस लिली ने एलुमिनियम का बैट लेकर क्रिकेट ग्राउंड उतरे। लेकिन विपक्षी टीम के द्वारा किए गए शिकायत के चलते डेनिस लिली ने क्रिकेट ग्राउंड पर ही बैट फेंककर पवेलियन चले गए।
400 रन बनाने के बाद ब्रायन लारा का पिच चूमना- अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी का नाम ब्रायन लारा है। ब्रायन लारा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट एक पारी में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 400 से ज्यादा रन बनाकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। ब्रायन लारा द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। ब्रायन लारा ने जब 400 रन बनाया तो उसके बाद वे उस क्रिकेट ग्राउंड को चूम लिए और अपने इस पारी को काफी यादगार बनाएं।