16 साल पहले भारत ने खेला था पहला T20 मुकाबला, उस मुकाबले का खिलाड़ी अभी भी है, भारतीय टीम का हिस्सा

3346
No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

भारतीय टीम ने T20 क्रिकेट का अपना पहला मुकाबला लगभग 16 साल पहले साल 2006 में खेला था। टी20 क्रिकेट में पिछले 16 साल में काफी बदलाव हुआ है। पहले T20 क्रिकेट के एक मुकाबले में 200 रन बना पाना टीम के लिए काफी कठिन काम होता था। लेकिन मौजूदा समय में टी-20 क्रिकेट के एक मुकाबले में 200 या 200 से ज्यादा रन बना पाना टीम के लिए काफी आसान काम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए लगभग सभी टीमों के लिए अलग-अलग खिलाड़ी मौजूद है। जो खिलाड़ी धीमी बल्लेबाजी करता है, उसे टेस्ट क्रिकेट के लिए स्पेशल रखा गया है। जो खिलाड़ी रनर बॉल खेलता है, तो उसको वनडे क्रिकेट के लिए और जो खिलाड़ी कम गेम खेलकर ज्यादा रन बनाता है उसे T20 क्रिकेट के लिए रखा गया है।

पिछले 18 सालों में T20 क्रिकेट एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी मिले। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी जलवा पिछले 16 साल में T20 क्रिकेट में काफी बड़ा रहा है। मौजूदा समय में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारत के क्रिकेट इतिहास के ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो खिलाड़ी भारतीय टीम के पहले टी-20 मुकाबले का हिस्सा रहा और 16 साल बाद आज भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है। इस खिलाड़ी का नाम विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

आज से 16 साल पहले जब भारतीय टीम ने साल 2006 में पहली बार T20 क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला खेला था। वह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ जोहांसबर्ग के क्रिकेट ग्रांउड पर खेला गया था। इस मुकाबले के वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का उम्र 21 वर्ष था। वहीं मौजूदा समय में दिनेश कार्तिक की उम्र 37 वर्ष का हो चुका है। इस 16 साल के क्रिकेट करियर के दौरान दिनेश कार्तिक के क्रिकेट कैरियर में काफी उतार-चढ़ाव रहा। महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम से काफी लंबे समय तक बाहर रहना पड़ा।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

साल 2006 में जब भारतीय टीम पहली बार T20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेली थी, इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक उनकी बेहतरीन खेल के वजह से बनाती मैच का अवार्ड दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाया था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम एल्बी मोर्केल 27 रन रहा। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान और अजीत अगरकर ने दो-दो विकेट चटकाया था।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश मोंगिया 30 रन और दिनेश कार्तिक ने 31 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम इंडिया को पहला T20 मुकाबले में जीत दिलाया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम सितारों से सजी थी। वीरेंद्र सहवाग के अलावा सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, हरभजन सिंह जैसे बेहतरीन खिलाड़ी इस मुकाबले का हिस्सा थे।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.