IPL में महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली ने अपने नाम किया बड़े रिकॉर्ड्स: यहां जानें

721
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

IPL 2021 के 14वें सीजन में सभी टीमों के तरफ से जबरदस्त पारी खेली जा रही है, साथ सभी टीम के खिलाड़ियों में भी एक अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीजन का 16वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal challengers Bangalore) के बीच खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली(Virat kohli) मैदान पर उतरते ही एलिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली(Virat kohli) कप्तानी के रूप में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे कप्तान बन गए। विराट कोहली अन्य कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए, जो इस प्रकार है –

माइलस्टोन हासिल करने वाले खिलाड़ी बने कोहली

राजस्थान रॉयलस और चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हुए मैच में बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने एलिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया, क्योंकि वह आईपीएल में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन गए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

आईपीएल के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी 201 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। वहीं कोहली अबतक आईपीएल के 192 मैचों में कप्तानी कर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर नाम आता है, गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) का, जो 129 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

आईपीएल में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का नाम आता हैं। हिटमैन अबतक आईपीएल के 120 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। वहीं पांचवें नंबर पर डेविड वॉर्नर(David Warner) का नाम आता हैं, जो 67 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

इतना ही नहीं RCB के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली 192 मैचों में 13046 की स्ट्राइक रेट से 5949 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 39 अर्धशतक भी शामिल है।