ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान पैटकमिंस अपनी तेज गेंदबाजी के बलबूते पूरी दुनिया में अपना डंका बजा चुके हैं। पैट कमिंस एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। वही टेस्ट क्रिकेट की गेंदबाजों की रैंकिंग में काफी लंबे समय से नंबर वन गेंदबाज के रूप में बने हुए हैं। आईपीएल में पैटकमिंस काफी लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की लीड तेज गेंदबाज है। हाल ही में पैट कमिंस मीडिया के सामने बयान देते हुए अपने क्रिकेट कैरियर की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चयन किए। पैट कमिंस से भी मीडिया कर्मी अन्य खिलाड़ियों की तरह उनकी सर्वश्रेष्ठ पसंदीदा प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछे और पैट कमिंस शानदार जवाब दिए।
पैट कमिंस के इस शानदार प्लेइंग इलेवन में चार भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई टीम के चार खिलाड़ी, न्यूजीलैंड टीम के एक खिलाड़ी, इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका टीम के एक खिलाड़ी को मौका मिला है। पैट कमिंस ने इस टीम की कप्तानी का जिम्मा अपने देश के हमवतन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंपा है। सलामी बल्लेबाज के रूप में पैट कमिंस अपने देश के बाएं हाथ के बेहतरीन खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल किए हैं।
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए पैटकमिंस न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी टीम में जगह दिए हैं। पैट कमिंस अपने इस प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम के नौजवान विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल किया है। टीम में एकमात्र ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में बेन स्टोक्स को मौका मिला है। कुल मिलाकर देखा जाए तो टीम में सात बेहतरीन और धाकड़ बल्लेबाज शामिल है।
वही चार प्रमुख गेंदबाजों के रूप में खुद पैटकमिंस उनके साथ एकमात्र स्पिन गेंदबाज के रूप में हमवतन खिलाड़ी नाथन लियोन और दो अन्य तेज गेंदबाजों के रूप में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के लंबे कद के खिलाड़ी कागिसो रबाडा और भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज भुनेश्वर कुमार को अपनी टीम में जगह दिए हैं। पैट कमिंस के इस टीम को देखा जाए तो एक से बढ़कर एक बल्लेबाज, वही धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी के साथ-साथ दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज भी शामिल है। पैट कमिंस का यह मानना है, कि उनके द्वारा चुनी गई इस टीम को हराना काफी मुश्किल काम होगा।
अपने प्लेइंग इलेवन का चयन करने के बाद अपने बयान के दौरान पैटकमिंस भुवनेश्वर कुमार का जिक्र किए और बोले कि, भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाज है। भुवनेश्वर कुमार एक बहुत ही चालाक किस्म का गेंदबाज है। भुवनेश्वर कुमार के पास धीमी गति और तेज गति से बेहतरीन जोड़ गेंद डालने की ताकत है। एक तेज गेंदबाज होने के नाते भुवनेश्वर कुमार के पास यह कला है, कि वह दाएं और बाएं दोनों तरफ से स्विंग करा सकता है। मुझे भुवनेश्वर कुमार के साथ कुछ समय व्यतीत कर उनसे कुछ गेंदबाजी के टिप्स सीखना है। जरूरत के अनुसार भुवनेश्वर कुमार टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
बात अगर पैटकमिंस के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो 29 वर्षीय बाएं हाथ के लंबे कद के ऑलराउंडर खिलाड़ी पैटकमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 43 मुकाबलों की 61 पारियों में 880 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में मात्र 43 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए पैटकमिंस 199 विकेट चटका चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में पैटकमिंस अब तक 7 बार एक मुकाबले की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी के दौरान 6 विकेट लेकर 23 रन देने का है। ऑस्ट्रेलियाई वनडे क्रिकेट टीम के लिए पैटकमिंस अब तक 73 मुकाबले खेलते हुए 324 रन बनाए हैं।
वही वनडे क्रिकेट के 73 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए पैट कमिंस 119 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया T20 क्रिकेट टीम के लिए पैट कमिंस 39 मुकाबले खेलते हुए 44 विकेट चटका चुके हैं। भारत में होने वाले आईपीएल में पैट कमिंस 42 मुकाबले खेलते हुए अब तक 45 विकेट चटकाए हैं। पैट कमिंस की मौजूदा उम्र मात्र 29 साल की है और वे आने वाले चार-पांच सालों तक बेहतरीन क्रिकेट खेल सकते हैं। लंबे कद के होने के चलते पैटकमिंस की गेंदबाज़ी लाइन लेंथ काफी बेहतरीन रहती है।