एक क्रिकेट खेलने वाला खिलाड़ी अपने अंतिम सां’स तक यह चाहता है, कि वह क्रिकेट से जुड़ा रहे। ऐसा क्रिकेट खिलाड़ी जो अपने क्रिकेट कैरियर से रिटायरमेंट लेते हैं, तब कुछ खिलाड़ी बतौर कोच, कुछ खिलाड़ी बतौर एक्सपर्ट और कुछ खिलाड़ी बतौर कमेंटेटर जुड़कर काम करते हैं। खिलाड़ियों को उनकी क्रिकेट खेलने वाले दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही उन्हें क्रिकेट छोड़ने के बाद भी अच्छा पोस्ट मिलता है। क्योंकि सभी खिलाड़ियों के पास कुछ बनने की क्षमता नहीं होती है। ऐसे खिलाड़ी जब कुछ नहीं बन पाते तो बतौर कमेंटेटर बनकर क्रिकेट से जुड़े रहते हैं और अपना टाइम पास करते हैं। एक कॉमेंटेटर को भी बतौर कमेंटेटर बीसीसीआई या उनके देश की क्रिकेट बोर्ड अच्छी और मोटी रकम देती है।
सन 2022 के आईपीएल तक कमेंट्री करने के लिए कुल 80 कमेंटेटर भाग लिए थे। ये सभी कमेंटेटर अलग-अलग चैनलों पर 9 भाषाओं में काम कर रहे थे। अलग-अलग भाषाओं में जैसे हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, मलयालम, बंगाली, गुजराती, तमिल और तेलुगू भाषाओं में आईपीएल का प्रसारण किया गया था। ऐसे में देश के अलग-अलग शहरों के खिलाड़ी बतौर कमेंटेटर आईपीएल में क्रिकेट का खूब लुफ्त उठाएं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको इन सभी कमेंटेटर को मिलने वाली मोटी रकम का जिक्र करेंगे।
आकाश चोपड़ा (2.6 करोड़ रुपए)- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल के सबसे बेहतरीन कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को उनकी बेहतरीन कमेंट्री के चलते ही बीसीसीआई आईपीएल में कमेंट्री के दौरान कुल 2 करोड ₹6000000 अदा की। आकाश चोपड़ा बतौर क्रिकेटर कुछ अच्छा तो नहीं कर पाए लेकिन कमेंट्री के दौरान उन्हें खूब पैसा मिले। आईपीएल के दौरान आकाश चोपड़ा हिंदी में कमेंट्री कर रहे थे।
हरभजन सिंह (1.5 करोड़ रुपए)- पूर्व भारतीय दिग्गज खब्बू स्पिनर हरभजन सिंह को आईपीएल के दौरान कमेंट्री के लिए कुल 1.5 कर रुपए मिले। हरभजन सिंह हिंदी में कमेंट्री कर रहे थे।
सुरेश रैना (1.5 करोड़ रुपए)- पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना 2022 के दौरान बतौर कमेंटेटर पदार्पण किए थे। ऐसे में सुरेश रैना को बीसीसीआई ने कमेंट्री करने के लिए 1.5 करोड़ रुपए अदा की। सुरेश रैना भी आईपीएल के दौरान हिंदी कमेंट्री कर रहे थे।
इरफान पठान (1.5 करोड़ रुपए)- पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को आईपीएल में कमेंट्री करने के लिए बीसीसीआई डेढ़ करोड़ रुपए दे रही थी। इरफान पठान के अलावा अंग्रेजी कमेंट्री के लिए हर्षा भोगले लक्ष्मण, शिव रामाकृष्णन, अंजुम चोपड़ा, माइकल स्लेटर, केविन पीटरसन, सुनील गावस्कर, मुरली कार्तिक, ग्रीम स्मिथ, डेरेन गंगा, मोरनी मोरकल, ग्रीम स्वान और मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज पूर्व खिलाड़ी अंग्रेजी कमेंट्री का जिम्मा निभा रहे थे।
हर्षा भोगले (3.8 करोड़ रुपए)- हर्षा भोगले को बतौर अंग्रेजी कमेंटेटर बीसीसीआई 3.8 करोड़ रूपए की मोटी रकम अदा कर रही थी।
सुनील गावस्कर (3.8 करोड़ रुपए)- सुनील गावस्कर को भी अंग्रेजी कमेंट्री करने के चलते बीसीसीआई 3.8 करोड़ रुपए की मोटी रकम दे रही थी।
लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन (3.8 करोड़ रुपए)- लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन को भी अंग्रेजी कमेंट्री के चलते ही बीसीसीआई 3.8 करोड रुपए की मोटी रकम दी।
मुरली कार्तिक (1.9 करोड़ रुपए)- मुरली कार्तिक को आईपीएल में कमेंट्री के दौरान 1.9 करोड़ रुपए मिले।
अंजुम चोपड़ा (1.9 करोड़ रूपए)- पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा को भी 1.9 करोड़ रुपए बतौर कमेंटेटर मिले।
मार्क निकोलस (3.8 करोड़ रुपए)- पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोलस को भी अंग्रेजी कमेंट्री के चलते 3.8 करोड रुपए मिले।
इन खिलाड़ियों के अलावा दीप दासगुप्ता, एस बद्रीनाथ, के वी सतनारायण, आर के बालाजी, के श्रीकांत रसेल अर्नाल्ड, मथुरा मुथुरामन, अभिनव मुकुंद, एस एम के प्रसाद, एंड माशा, एडी के चक्रवर्ती, योगेश विजय कुमार, रसेल अर्नाल्ड, भावना बालकृष्णन जैसे बेहतरीन कमेंटेटर्स को भी बीसीसीआई मोटी रकम अदा की। ये सभी पूर्व खिलाड़ी अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री का काम कर रहे थे।