क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट ही एकमात्र ऐसा क्रिकेट फॉर्मेट है, जिसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने वाली टीम के खिलाड़ी 1 दिन में 2 बार आउट कर सकते हैं। अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर ज्यादा स्कोर खड़ा करती है, तो दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम के ऊपर काफी दबाव रहता है। कई बार दबाव के चलते दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी अपना विकेट गंवा कर टीम को फॉलोऑन से भी नहीं बचा पाते हैं। ऐसे में जब भी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ता है, उस टीम के खिलाड़ियों के ऊपर 1 दिन में 2 बार आउट होने का ख’तरा मं’डराता है। इस खबर के माध्यम से हम आपको इस क्रिकेट के ऐसे पांच मुकाबलों का जिक्र करेंगे जिसमें भारतीय टीम के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को 1 दिन में 2 बार आउट किया है।
भारत बनाम पाकिस्तान साल (1952-53)- साल 1952 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी टीम के छह बल्लेबाज 1 दिन में 2 बार आउट हुए थे। यह मुकाबला भारत की राजधानी दिल्ली शहर में खेला गया था। इस मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद, आमिर इलाही, वकार हसन, मकसूद अहमद, खान मोहम्मद, अनवर हुसैन, जैसे दिग्गज खिलाड़ी मुकाबले के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 2 बार आउट हुए थे।
भारत बनाम श्रीलंका (1993 94)- साल 1993 में भारत और श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु शहर में एक टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इस टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका टीम के 5 खिलाड़ी मुकाबले के तीसरे दिन दो-दो बार आउट होकर पवेलियन लौटे थे। श्रीलंकाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी जैसे कि सनत जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, पीवी दशान’किया, अर्जुन राणातुंगा और आरएस महानामा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मुकाबले के तीसरे दिन अपने खराब प्रदर्शन के चलते दोनों बाहर हुए और पवेलियन चलते बने थे।
भारत बनाम बांग्लादेश (2004-05)- साल 2004 में भारत और शबांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेले गए चिटगांव क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबले के दौरान बांग्लादेशी टीम के पांच खिलाड़ी मुकाबले के तीसरे दिन दो-दो बार आउट होकर पवेलियन लौटे थे। उस समय बांग्लादेश की टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक अफताब अहमद, खालिद मसूद, मोहम्मद रफीक, मजह’रूल इस्लाम राणा और हबीबुल ब’शर जैसे दिग्गज खिलाड़ी मुकाबले के तीसरे दिन अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते हैं दो-दो बार आउट होकर पवेलियन लौटे थे।
भारत बनाम पाकिस्तान साल (2003-04)- साल 2003 में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर एक टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले के चौथे दिन पाकिस्तानी टीम के चार खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए दो-दो बार आउट होकर पवेलियन चलते बने थे। पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों के रूप में खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक, शोएब अख्तर, मोहम्मद शमी और सकलेन मुश्तक इस टेस्ट मुकाबले के एक ही दिन में 2 बार आउट होकर पवेलियन लौटे थे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया साल (1985-86)- भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1985 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 110 मुकाबला खेला गया था। इस टेस्ट मुकाबले के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन बल्लेबाज दो-दो बार आउट होकर पवेलियन लौटे थे। आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वा एलन बॉर्डर और ग्रेग मैथ्यूज शामिल थे।