जब भी किसी दो देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के में कोई टेस्ट सीरीज खेला जाता है, तो आईसीसी सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम की रैंकिंग में बदलाव करती है। सीरीज के दौरान जो भी टीम या उस टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी रैंकिंग में सुधार कर नई रैंकिंग आईसीसी पब्लिश करती है। हाल ही में आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा और अपडेटेड की रैंकिंग पब्लिश किया है। आईसीसी द्वारा जारी की गई इस टेस्ट रैंकिंग में टॉप की 10 टीमों को टेस्ट रैंकिंग में जगह मिला है। साथ में आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट के सभी बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी, सभी बेहतरीन गेंदबाज और सभी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का भी रैंकिंग में कुछ बदलाव करते हुए नया अपडेट जारी किया है। सभी खिलाड़ियों और टीमों की रैंकिंग जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें-
आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट क्रिकेट की टीमों की नई रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम विराजमान है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 119 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज है। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की टीमों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम 118 रेटिंग प्वाइंट के साथ मौजूद है। टेस्ट की टीमों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम 115 रेटिंग प्वाइंट के साथ काबीज है। चौथे नंबर पर इस सूची में नाम दक्षिण अफ्रीका टीम का 101 रेटिंग प्वाइंट के साथ है।
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की पांचवें नंबर की टीम के रूप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 97 पॉइंट के साथ काबिज हैं। टेस्ट क्रिकेट की टीमों में छठे नंबर पर पाकिस्तानी टीम 93 अंकों के साथ मौजूद है। सातवें नंबर पर इस सूची में नाम श्रीलंकाई टीम का 81 पॉइंट के साथ नाम शामिल है। West Indies क्रिकेट टीम 81 पॉइंट के साथ आठवें नंबर पर सूची में शामिल है। बांग्लादेश की टीम 53 पॉइंट के साथ नौवें नंबर पर इस सूची में शामिल है। सबसे अंतिम अरदास में नंबर पर जिंबाब्वे की टीम 31 पॉइंट के साथ इस सूची में अंतिम पायदान पर बनी हुई है।
बात अगर आईसीसी द्वारा आयोजित सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 आईसीसी के बल्लेबाजों का किया जाए, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मार्नुस लबूशने 892 अंक साथ पहले नंबर पर मौजूद है। ICC के टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ 845 अंक साथ शामिल है। तीसरे नंबर पर इस सूची में नाम न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन 844 अंक के साथ शामिल है। चौथे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट 843 अंक के साथ टिके हुए हैं। बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर नाम बाबर आजम का 815 अंक के साथ शामिल है।
आईसीसी द्वारा आयोजित टॉप बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर नाम दिमुथ करुणारत्ने का 781 पॉइंट के साथ शामिल है। सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा 757 अंक के साथ इस सूची में बने हुए हैं। आठवीं नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 754 रन के साथ इस सूची में टिके हुए हैं। नौवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी रवि सेठ 744 उनके साथ बने हुए हैं। दसवें नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 742 रन के साथ इस सूची में टिके हुए हैं।
बल्लेबाजों के बाद आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 गेंदबाजों का भी नाम पब्लिश किया। मौजूदा समय में आईसीसी द्वारा आयोजित सूची का नंबर वन टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस 901 अंक के साथ बने हुए हैं। आईसीसी टेस्ट क्रिकेट के गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन 850 उनके साथ बने हुए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर कगिसो रबाडा 835 उनके साथ टिके हुए हैं। चौथे नंबर पर इस सूची में जसप्रीत बुमराह का नाम 830 उनके साथ शामिल है। पांचवें नंबर पर पाकिस्तानी टीम के शाहिन शाह अफरीदी 827 अंक के साथ ही सूची में बने हुए हैं।
वही बात अगर आईसीसी की टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों का किया जाए, तो पहले नंबर पर भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 385 अंक के साथ इस सूची में मौजूद है। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में दूसरा नाम रविचंद्रन अश्विन का 341 उनके साथ मौजूद है। तीसरे नंबर पर इस सूची में नाम जेसन होल्डर का 336 अंक के साथ मौजूद है। चौथे नंबर पर इस सूची में शाकिब अल हसन 324 अंक के साथ विराजमान है। वही पांचवें नंबर पर बेन स्टोक्स 298 अंक के साथ इस सूची में काबिज है।