आईपीएल के इतिहास का 14 सीजन समाप्त होने के बाद 15वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल की सबसे अनलकी टीमों में से एक पंजाब किंग्स की टीम एक बार भी आईपीएल विजेता नहीं बन पाई है। पंजाब किंग्स की टीम की कप्तानी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी किए, लेकिन अब तक अपनी टीम को विजेता नहीं बना पाए। सन 2022 में सितारों से सजी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही है। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि साल 2022 में पंजाब किंग्स की टीम कहां तक पहुंच पाती है। क्योंकि आईपीएल का खिताब जीतने के लिए किसी भी टीम को बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तभी जाकर वह टीम विजेता बन पाती है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को खरीदा था।
आज के मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में टीम मैनेजमेंट कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। गेंदबाजी का जिम्मा निभाने के लिए टीम मैनेजमेंट ऋषि धवन, राहुल चहर, कागीसो रबाडा, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह को सौंप सकती है। दो रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम मैनेजमेंट भानुका राजापक्षा और संदीप शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।
बात अगर पंजाब किंग्स के द्वारा खरीदे गए आई पी एल 2022 के सभी खिलाड़ियों का किया जाए तो, टीम मैनेजमेंट ने प्रमुख बल्लेबाज के रूप में 5 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इन बल्लेबाजों की सूची कुछ इस प्रकार है – कप्तान मयंक अग्रवाल, अथरावा टाइडे, शिखर धवन, प्रेरक मांकड़, और लियम लिविंगस्टोन है। पंजाब किंग्स की टीम में आईपीएल 2022 में ऑलराउंडर खिलाड़ी चुने गए हैं। पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में शाहरुख खान, ऋषि धवन हरप्रीत बरार, बेनी हावील, बलतेज सिंह और अंश पटेल के रूप में कुल 6 खिलाड़ी शामिल है।
पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 4 खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदा था। इन विकेटकीपर बल्लेबाजों का नाम कुछ इस प्रकार है- जितेश शर्मा, प्रभ्सिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो और भानु का राजापछा। मेगा ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने गेंदबाजों के ऊपर भी खूब पैसा खर्च किया। पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने कुल 10 प्रमुख गेंदबाजों को आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम में खरीदा है।
सभी गेंदबाजों का नाम कुछ इस प्रकार है- अर्शदीप सिंह, राहुल चहर, वैभव अरोरा, ओडियन स्मिथ, राज वावा, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, कागिसो रबाडा, रितिक चटर्जी, ईशान पोरल के रूप में 10 प्रमुख गेंदबाज पंजाब किंग्स की टीम के पास है। सितारों से सजी पंजाब किंग्स की टीम का पूरा दारोमदार उनके खिलाड़ियों पर निर्भर है। पंजाब किंग्स की टीम को आईपीएल 2022 के दौरान कुल 14 लीग मुकाबले खेलने हैं। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स की टीम को 27 मार्च को आरसीबी की टीम के साथ खेलना है। पंजाब किंग्स की टीम का दूसरा मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स की टीम का तीसरा मुकाबला 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ तय हुआ है। पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में अपना चौथा मुकाबला 8 अप्रैल को गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ खेलेगी। पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2022 का पांचवां मुकाबला 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की टीम के विरूद्ध खेलेगी। Punjab Kings की टीम अपना छठा मुकाबला 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के विरूद्ध खेलेगी। पंजाब किंग्स की टीम अपना आठवां मुकाबला 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ खेलेगी।
पंजाब की टीम अपना नौवा मुकाबला चेन्नई की टीम के खिलाफ 25 अप्रैल को खेलेगी। पंजाब की टीम लीग मुकाबले का दसवां मुकाबला 29 अप्रैल को लखनऊ की टीम के विरुद्ध खेलेगी। किंग्स की टीम अपना 11वां मुकाबला 3 मई को गुजरात की टीम के खिलाफ खेलेगी। पंजाब की टीम अपना 12वां मुकाबला 7 मई को राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ खेलेगी। पंजाब किंग्स की टीम अपना 13वां मुकाबला 13 मई को आरसीबी की टीम के विरुद्ध खेलेगी। पंजाब की टीम लीग मुकाबले का 14वां मुकाबला 16 मई को कैपिटल्स की टीम के खिलाफ खेलेगी।