आईपीएल के पिछले 14 साल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मात्र एक बार विजेता बन पाई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को विजेता बनाया था। सीजन के शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी बढ़िया क्रिकेट खेलती है, लेकिन टीम ज्यादा बाद विजेता नहीं बन पाती। बात अगर टीम के खिलाड़ियों का किया जाए तो टीम सितारों से सजी रहती है, लेकिन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन मन मुताबिक नहीं रहता। आईपीएल के 15वें संस्करण में हैदराबाद की टीम को कुल 14 लीग मुकाबले खेल कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि टीम के कप्तान केन विलियमसन टीम को कहां तक पहुंचाते हैं।
आज के मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के रूप में- अभिषेक शर्मा या प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, कप्तान केन विलियमसन, अब्दुल समद के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन या ग्लेन फिलिप्स के साथ एडन मार्क्रम को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वही टीम की गेंदबाजी की बागडोर- भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, ऊमरान मलिक, रोमारियो शेफर्ड या कार्थिक त्यागी और टी नटराजन को संभाली पड़ सकती है। टीम मैनेजमेंट दो रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में मार्को जनसीन और श्रेयस गोपाल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दे सकती है।
बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सभी खिलाड़ियों का किया जाए तो टीम मैनेजमेंट ने मेगा ऑक्शन के दौरान खूब पैसा खर्च किया है। टीम मैनेजमेंट प्रमुख बल्लेबाज के रूप में सात खिलाड़ियों को खरीदा है। सभी बल्लेबाजों का नाम कुछ इस प्रकार है- कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, रवि कुमार समर्थ, शशांक सिंह, प्रियम गर्ग, एडन मार्क्रम और अब्दुल समद है। बल्लेबाजों के साथ टीम मैनेजमेंट ने तीन बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को भी अपनी टीम में शामिल किया है। पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में निकोलस पूरन, ग्लेन फिल्लिप्स और विष्णु विनोद टीम से जुड़े हुए हैं।
टीम मैनेजमेंट ने मेगा ऑक्शन के दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रूप में 5 खिलाड़ियों को खरीदा है। सभी पांच खिलाड़ियों का नाम कुछ इस प्रकार है- वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस गोपाल, मार्को जेनसन, अभिषेक शर्मा और सीन एबोट है। ऑलराउंडर खिलाड़ी और बल्लेबाजों के बाद टीम मैनेजमेंट ने सबसे ज्यादा पैसा गेंदबाजों पर खर्च किया है। एसआरएच की टीम मैनेजमेंट अपनी टीम के लिए कुल आठ बेहतरीन टॉप क्लास के गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया है।
इन सभी 8 गेंदबाजों का नाम कुछ इस प्रकार है- भुवनेश्वर कुमार, सौरभ दुबे, टी नटराजन, रोमारियो शेफर्ड, ऊमरान मलिक, कार्तिक त्यागी, जगदीश सूचित और फजल हक फारूकी है। सितारों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के पहले संस्करण में कहां तक पहुंच पाती है, यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा। कुल मिलाकर आईपीएल 2022 के दौरान हैदराबाद की टीम को कुल 14 लीग मुकाबले खेल कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है। हैदराबाद की टीम का पहला मुकाबला 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम का दूसरा मुकाबला 4 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के खिलाफ होना तय हुआ है।
हैदराबाद की टीम का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ 9 अप्रैल को खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम का चौथा मुकाबला 11 अप्रैल को गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का लीग का पांचवा मुकाबला केकेआर की टीम के खिलाफ 15 अप्रैल को खेलेगी। लीग का छठा मुकाबला हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ 17 अप्रैल को खेलेगी। लीग का सातवां मुकाबला 23 अप्रैल को हैदराबाद की टीम आरसीबी की टीम के खिलाफ खेलेगी। लीग का नौवां मुकाबला 1 मई को हैदराबाद की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ दोबारा खेलेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीमली का दसवां मुकाबला 5 मई को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ खेलेगी। हैदराबाद की टीम 8 मई को अपने लीग का 11वां मुकाबला आरसीबी की टीम के खिलाफ खेलेगी। सनराइजर्स की टीम 12 वां मुकाबला केकेआर की टीम के खिलाफ 14 मई को खेलेगी। हैदराबाद की टीम 17 मई को लीग का 13वां मुकाबला मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ खेलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लीग का अपना आखिरी मुकाबला 22 मई को पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेलेगी।