अगर कोई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतकीय पारी खेलता है, तो उस खिलाड़ी के पास काफी ज्यादा टैलेंट रहता है। क्योंकि क्रिकेट की दुनिया में बढ़ती कंपटीशन के चलते, खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के किसी भी टीम के चयनकर्ता जब किसी खिलाड़ी का चयन करते हैं, तो उस खिलाड़ी के बारे में काफी अच्छी जानकारी रखते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मिले और उन सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। कई बल्लेबाज तो कम मुकाबले खेलते हुए भी अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम कर गए है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाना किसी खिलाड़ी के लिए आम बात नहीं रहती। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के दो अन्य फॉर्मेट वनडे और टी-20 क्रिकेट से काफ़ी अलग रहता है।
खासतौर पर जब भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की सरजमीं पर क्रिकेट खेलते हैं, तो उन खिलाड़ियों के लिए बल्लेबाजी करना काफी कठिन काम रहता है। लेकिन फिर भी भारतीय बल्लेबाज विदेशी सरजमीं पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खूब रन बनाते हैं। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको क्रिकेट के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया की सभी टीमों के विरुद्ध शतक लगा चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी अपने देश के नंबर वन क्रिकेट रह चुके हैं।
केन विलियमसन- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और वर्तमान के सबसे बेस्ट बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम इस सूची में पांचवें नंबर पर मौजूद है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में केन विलियमसन साल 2016 में जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ शतक लगाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी देशों के खिलाफ शतक बना चुके थे। केन विलियमसन को यह कारनामा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में करने में 5 साल और 276 दिनों का टाइम लगा। मौजूदा समय में केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक बना चुके हैं। वही वनडे क्रिकेट में केन विलियमसन के नाम 13 शतक मौजूद है।
कुमार संगकारा- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी का नाम कुमार संगकारा है। कुमार संगकारा अपने क्रिकेट कैरियर के 7 साल और 137 दिनों के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सभी टीमों के विरुद्ध शतक लगाए थे। कुमार संगकारा के नाम अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक की पारी मौजूद है। वही वनडे क्रिकेट में श्रीलंका टीम के लिए 404 मुकाबले खेलते हुए कुमार संगकारा 25 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स की टीम के हेड कोच है।
राहुल द्रविड़- भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द वाल के नाम से मशहूर है। राहुल द्रविड़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तीसरे खिलाड़ी रहे जो सभी देशों के विरूद्ध शतकीय पारी खेले थे। राहुल द्रविड़ यह कारनामा अपने क्रिकेट कैरियर के 8 साल और 180 दिनों के बाद किए थे। राहुल द्रविड़ के नाम अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक की पारी मौजूद है। वही वनडे क्रिकेट में राहुल द्रविड़ 344 मुकाबले खेलते हुए 12 शतक बनाए हैं। राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम की कोचिंग छोड़ने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच बनाए गए हैं।
महेला जयवर्धने- महेला जयवर्धने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे दूसरे खिलाड़ी रहे जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी देशों के विरुद्ध शतक लगाए हैं। महेला जयवर्धने यह कारनामा अपने क्रिकेट कैरियर की 11 साल और 203 दिनों के बाद किए थे। महेला जयवर्धने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 149 मुकाबले खेलते हुए 34 शतक लगाए थे। वही वनडे क्रिकेट में महिला जयवर्धने 448 मुकाबले खेलते हुए 19 रन की पारी खेले थी। मौजूदा समय में महिला जयवर्धने श्रीलंका टीम के असिस्टेंट कोच और मुंबई इंडियंस टीम के मुख्य कोच है।
सचिन तेंदुलकर- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे पहली बार सभी देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर है। सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट कैरियर के 15 साल और 27 दिनों के बाद यह कारनामा किए थे। सचिन तेंदुलकर उपलब्धि अपने टेस्ट क्रिकेट की एक 192वीं पारी में हासिल किए थे। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 51 शतक मौजूद हैं, वहीं वनडे क्रिकेट में सचिन के नाम 49 शतक मौजूद है। सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कारनामा किए हैं।