भारतीय टीम यश धूल की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत चुकी है। अंडर-19 विश्व कप 2022 का खिताब जीतते ही भारत की टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में पांचवीं बार विजेता बनी। भारतीय टीम को अंडर-19 2022 के विश्व कप का विजेता बनाने में टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान बराबर रहा। लेकिन टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी यश धूल ने जबर्दस्त अंदाज में अपने खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय टीम को विजेता बनाएं। भारतीय टीम के विजेता बनने के बाद टीम के कप्तान यश धूल की खूब तारीफ हुई। अंडर-19 टीम से जुड़ने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कप्तान यश धूल को भारतीय क्रिकेट के भविष्य का विराट कोहली बताया। अपने बयान के दौरान लक्ष्मण यश धूल का खूब तारीफ किए और बोले कि,
यश धूल भारतीय क्रिकेट के भविष्य हैं, उनकी बल्लेबाजी शैली पूरी की पूरी तरह विराट कोहली से मिलती जुलती है। विराट की तरह अकेले वें अपनी टीम को मुकाबले जीताने में सक्षम है। भारतीय क्रिकेट टीम की टीम मैनेजमेंट को धूल जैसे नौजवान खिलाड़ियों को मौके देना चाहिए। लक्ष्मण अपने बयान में आगे बोले, कि यश धूल मौजूदा समय में अपनी बेहतरीन फॉर्म में है, और डे बाय डे उनके क्रिकेट खेलने की तकनीक में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। मैं यश धूल की बल्लेबाजी काफी करीब से देखा हूं। वह एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं।
यश धूल अंडर-19 विश्व कप साल 2022 में मात्र 4 मुकाबले खेलते हुए 229 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 1 छक्के निकले थे। उनकी बल्लेबाजी औसत 77.30 की रही और उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 85.45 की रही। अंडर-19 विश्व कप के तुरंत बाद यश धूल भारत में होने वाले घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिए थे। दिल्ली की रणजी टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वयश धूल दोनों पारियों में शतकीय पारी खेले। पहली पारी में यश 113 रन और दूसरी पारी में नाबाद 113 रन बनाकर लौटे थे।
यश की उम्र अभी मात्र 19 साल की है और वे भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं, ऐसे में उनका भारतीय टीम में शामिल होना लगभग तय है। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 92 रनों से हराई थी। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम के उप कप्तान शेख रशीद ने 94 रन और यश धूल ने ने सबसे ज्यादा 110 रनों की पारी खेली थी। यश धूल बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी अव्वल दर्जे के खिलाड़ी हैं।
वही अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम को रन चेज करते हुए हराई थी। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम इस मुकाबले को 47.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर ली। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाया। इस अंडर-19 भारतीय टीम की तरफ से दिनेश बाना भी एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं।
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम अब तक कुल 5 बार खिताब विजेता बन चुकी है। Under 19 World Cup का शुरुआत साल 1979 में हुआ था। लेकिन भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप का पहला खिताब जीतने में 21 वर्षों का समय लग गया। पहली बार भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप का खिताब साल 2000 में मोहम्मद कैफ की अगुवाई में जीती थी। मोहम्मद कैफ भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतकर भारतीय टीम के परमानेंट मेंबर बन गए थे, और वे एक बहुत ही बेहतरीन क्षेत्ररक्षक थे।
सन 2000 के बाद भारतीय टीम द्वारा अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने में 8 साल का समय लगा। साल 2008 में भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीती थी। इसके बाद साल 2012 में भारतीय टीम उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीती। एक बार फिर भारतीय टीम को दोबारा अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने में 6 साल का समय लग गया। साल 2018 में भारतीय टीम 300 की कप्तानी में चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीती। वहीं साल 2022 में समाप्त हुए अंडर-19 विश्व कप का खिताब भारतीय टीम पांचवीं बार कप्तान यश धूल की कप्तानी में जीती।