ऐसे छह खिलाड़ी जो विदेश में जन्म लेकर भारतीय टीम से क्रिकेट खेले

47099
ऐसे छह खिलाड़ी जो विदेश में जन्म लेकर भारतीय टीम से क्रिकेट खेले 6-cricketers-who-have-played-for-the-indian-team

क्रिकेट के खेल में कोई भी खिलाड़ी एक देश से दूसरे देश में जाकर क्रिकेट खेल सकता है। यह तभी संभव है, जब खिलाड़ी दूसरे देश में जाकर वहां की नागरिकता ले पाए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को ऐसे सैकड़ों खिलाड़ी मिले है, जो एक देश में जन्म लेकर एक या एक से अधिक दूसरे देशों के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। अभी तक के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड की सरजमी और नागरिकता लेकर न्यूजीलैंड के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं। क्रिकेट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि कोई खिलाड़ी केवल एक देश के लिए ही क्रिकेट खेलेगा। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे 6 भारतीय टैलेंटेड खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो विदेश में जन्मे और भारतीय टीम के साथ क्रिकेट खेले हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

रॉबिन सिंह- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी रॉबिन सिंह का जन्म वेस्टइंडीज के शहर त्रिनिडाड में हुआ था। रोबिन सिंह चाहते, तो वेस्टइंडीज की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट खेल सकते थे। लेकिन वे ऐसा नहीं किए, और भारतीय सरजमीं पर आकर भारत की इंटरनेशनल टीम के लिए क्रिकेट खेले। Robin Singh अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम के लिए कुल 136 मुकाबले खेलते हुए 2336 रन बनाए थे। इस दौरान रोबिन सिंह के बल्ले से एक शतकीय और 9 अर्द्धशतकीय पारियां निकली थी।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

प्रवीण कुमार सेन- पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार सेन का जन्म बांग्लादेश की सरजमी पर साल 1926 में हुआ था। प्रवीण कुमार सेन कुछ समय बाद भारतीय सरजमीं पर लौट आए और भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए 4 सालों तक क्रिकेट खेले। प्रवीण कुमार सेन भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में साल 1948 से सन 1952 तक क्रिकेट खेले थे। प्रवीण कुमार भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 14 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 165 रन बनाए थे। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए प्रवीण कुमार सेन ने 20 कैच और 11 स्टंपिंग किया था।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

लाल सिंह- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी लाल सिंह का जन्म साल 1909 में मलेशिया में हुआ था। एक भारतीय होने के नाते लाल सिंह मलेशिया में जन्म लेते हुए भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए मात्र एक टेस्ट मुकाबला खेल लेते हैं। लाल सिंह अपने क्रिकेट कैरियर का पहला टेस्ट मुकाबला साल 1932 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेले थे। इस मुकाबले की दोनों पारियों में मिलाकर लाल सिंह कुल 66 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को 158 रनों से जीती थी।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

सलीम दुर्रानी- भारतीय क्रिकेट इतिहास के पूर्व खिलाड़ी सलीम दुरानी का जन्म विदेशी सरजमीं काबुल में हुआ था। सलीम दुरानी एक पठान खानदान से थे। सलीम दुरानी बतौर क्रिकेटर एक बहुत ही सुंदर खिलाड़ी थे। वे किसी एक्टर से कम नहीं थे। सलीम दुर्रानी एक विदेशी होते हुए भी भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए लगभग 13 सालों तक क्रिकेट खेले थे। सलीम दुरानी भारतीय इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 29 मुकाबले में 1202 रन बनाए थे। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट टीम की टिपना में सलीम दुरानी भारत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेले थे।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

अशोक गंडोत्रा- पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक गंडोत्रा का जन्म यूरोपियन कंट्री ब्राजील में हुआ था। अशोक गंडोत्रा ब्राजील में जन्म लेते हुए भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाए थे। ब्राजील में जन्म लेने के बाद वे भारतीय सरजमीं पर बस गए। अशोक गंडोत्रा भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए मात्र दो टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 54 रन बनाए थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन वें भारत के घरेलू क्रिकेट में 54 मुकाबले खेले थे।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

अब्दुल हफीज करदार- अब्दुल हफीज करदार बाई बर्न पाकिस्तानी थे। उनका जन्म लाहौर में हुआ था। साल 1925 में अब्दुल हफीज करदार का जन्म हुआ था। लेकिन बाद में वे जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो भी भारत की तरफ से जुड़ गए और भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए भी क्रिकेट खेल रहे थे। अब्दुल हफीज करदार पाकिस्तानी टीम के लिए भी 23 टेस्ट मुकाबले खेले थे। जबकि जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा नहीं हुआ था, तब वह भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए भी क्रिकेट खेले थे।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.