ऐसे 5 खिलाड़ी जिन्हें पंजाब की टीम में शामिल होने के बाद भी नहीं मिला खेलने का मौका

797
ऐसे 5 खिलाड़ी जिन्हें पंजाब की टीम में शामिल होने के बाद भी नहीं मिला खेलने का मौका 5 players does not played for punjab

क्रिकेट में सबसे ज्यादा लोगों का पसंदीदा बन चुका आईपीएल की शुरुआत भारत में 2008 में हुई। जिसमें अन्य कई टीमों के साथ पंजाब किंग्स की टीम भी शुरू के एडिशन से ही खेल रही है। यह टीम अबतक के हुए कुल 14 सीजन में खेल चुकी है और एक बार भी ट्रॉफ़ी अपने नाम नहीं कर पाई। साल 2014 में यह टीम फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुए फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

हर बार पंजाब किंग्स की टीम के हार का एक यह भी कारण हो सकता है कि उस टीम में अच्छे-अच्छे खिलाड़ी नहीं खेलते होंगे। लेकिन अगर खिलाड़ियों पर एक नजर डाला जाए तो महेला जयवर्धने, युवराज सिंह, ब्रेट ली, कुमार संगकारा, वीरेंद्र सहवाग, हासिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल, केएल राहुल, डेविड मिलर, डेविड हसी और एडम गिलक्रिस्ट जैसे और भी कई बड़े खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में यह भी कहना गलत होगा कि पंजाब की टीम में अच्छे-अच्छे खिलाड़ी नहीं रहे हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

ऊपर लिए गए नामों के साथ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पंजाब किंग्स की टीम में शामिल तो हुए लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। शायद इसी वजह से पंजाब किंग्स की टीम एक भी खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही होगी। आइए जानते हैं कौन है वे खिलाड़ी जिन्हें पंजाब की टीम में शामिल होने के बावजूद भी कभी खेलने का मौका नहीं मिला।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

स्टुअर्ट ब्रॉड- स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसा नहीं है कि स्टुअर्ट ब्रॉड को कभी आईपीएल के किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया। वे 2011 में पंजाब किंग्स के हिस्सा रह चुके हैं। शायद यह बात बहुत कम लोगों को ही मालूम भी होगा। पंजाब किंग्स में शामिल होकर उनके एक भी मुकाबला नहीं खेल पाने का एक यही कारण था कि 2011 के वर्ल्ड कप में खेलते हुए स्ट्रैटफोर्ड को साइड स्क्रीन का सामना करना पड़ा था। उसी चोट की वजह से वह आईपीएल में अपना डेब्यू तक नहीं कर पाए और इसलिए वे कभी वापस भी लौटकर नहीं आए।

डैरेन सैमी- वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डैरेन सैमी कभी T20 वर्ल्ड कप के कप्तान और विजेता रह चुके हैं। उन्हें 2017 में पंजाब किंग्स के लिए आखिरी सीजन में आईपीएल सीजन में खेलने का मौका मिला था। डेरेन सैमी कभी सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स ने कभी खेलने का मौका नहीं दिया। यहां तक कि उन्हें 2017 के आईपीएल के बाद टीम से बाहर भी कर दिया गया। सैमी का आई पी एल कैरियर देखा जाए तो वे कुल 22 मैच खेले हैं और 122.41 के स्ट्राइक रेट से 295 रन भी बनाए हैं, जिसमें 1 अर्द्धशतक भी शामिल है। वे गेंदबाजी करते हुए 8.9 के इकोनामी रेट से 11 विकेट भी लिए हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

बर्ट कॉकली- बर्ट कॉकली पर्थ स्कॉर्चर्स के पूर्व तेज गेंदबाज हैं, इन्हें 2009 को आईपीएल में पंजाब किंग्स ने अपने टीम में शामिल किया लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। कॉकली को 2013 के बाद कोई भी बड़ा मैच खेलते हुए नहीं देखा गया है। वह पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए जयपुर में कोटा के खिलाफ हुए मात्र एक T20 मैच चैंपियंस लीग 2013 में खेले थे, जिसमें वे 3 ओवर में 45 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं लिए।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

बेन द्वाराहुसि- बेन द्वाराहुसि ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल में 2018 की मेगा नीलामी में 1.4 करोड़ में खरीदा। लेकिन उन्हें आईपीएल में अपना डेब्यू करने का भी मौका नहीं मिला और अगले साल ही पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया। 3 साल बाद वे फिर से दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए लेकिन उन्हें उस साल भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

काइल मिल्स- काइल मिल्स न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें 2008 में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल होने का मौका मिला, लेकिन एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। उसके बाद से वे कभी भी आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए। न्यूजीलैंड के लिए 42 T20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए काइल मिल्स 8.21 के इकोनामी रेट से 43 बल्लेबाज़ों को अपने Khate में लिए हैं।